अब सामने आया गुरुग्राम का फ्लैट नंबर 901, सुधीर ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी

बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट ने गुरुग्राम में एक फ्लैट किराये पर लिया था, जो उन्होने सुधीर सांगवान के साथ मिलकर लिया था, गुरुग्राम के सेक्टर 102 में ये फ्लैट लिया गया था।

New Delhi, Aug 27 : सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री गहराता जा रहा है, मामले में पहले हार्ट अटैक की बात हुई, फिर सोनाली के परिवार ने सुधीर पर शक जाहिर किया, इसके बाद शुक्रवार को गोवा पुलिस ने ड्रग्स थ्योरी को हवा दे दी, इस मामले में कई पहलू सामने आ गये हैं, सबसे बड़ा एंगल तो ड्रग्स का ही चल रहा सहै, क्योंकि पुलिस के अनुसार सुधीर ने सोनाली को जबरदस्ती कोई ड्रिंक दी थी, जिसमें शायद एमडीएमए मिला था, अब इस ड्रग्स थ्योरी के बाद गुरुग्राम का फ्लैट नंबर 901 ने भी मामले को उलझा दिया है।

Advertisement

फ्लैट नंबर 901 की कहानी
बताया जा रहा है कि सोनाली ने गुरुग्राम में एक फ्लैट किराये पर लिया था, जो उन्होने सुधीर सांगवान के साथ मिलकर लिया था, गुरुग्राम के सेक्टर 102 में ये फ्लैट लिया गया था, सूत्रों की मानें तो सुधीर ने जब ये फ्लैट रेंट पर लिया था,  तो वहां रह रहे लोगों को बताया कि सोनाली उनकी पत्नी है, बकायदा पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया गया था, बड़ी बात ये है कि इस फ्लैट में सोनाली फोगाट गोवा जाने से पहले भी गई थी, रिपोर्ट के मुताबिक गोवा जाने से पहले सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान गुरुग्राम के इसी सोसाइटी में आये थे, यहां अपनी सफारी गाड़ी खड़ी करके फिर टैक्सी से एयरपोर्ट गये थे, अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

Advertisement

ड्रग्स थ्योरी को कैसे मिला बल
शुक्रवार के दिन केस में कई नाटकीय मोड़ देखने को मिले, सबसे पहला नाटकीय मोड़ गोवा पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस ने लाया, उस कांफ्रेंस में सबसे पहले ड्रग्स थ्योरी की बात की गई, कहा गया कि सोनाली को ड्रग्स दिया गया था, आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली के भाई की शिकायत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, हमने सभी के बयामन लिये और उन जगहों को दौरा किया, जहां वो गये थे।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज
उस प्रेस कांफ्रेंस के कुछ देर बाद ही सोनाली फोगाट की मौत से पहले वाला एक सीसीटीवी फुटेज मिला, उस सीसीटीवी फुटेज में सोनाली की हालत काफी खराब दिख रही है, वो खुद से चल भी नहीं पा रही है, बड़ी बात ये है कि फुटेज में सुधीर सांगवान भी दिख रहा है, जो सोनाली को कहीं लेकर जा रहा है, मौके पर सुखविंदर भी मौजूद था, इस फुटेज के सामने आने के बाद गोवा पुलिस की सूत्रों ने ये जानकारी दी कि पुलिस ने दावा किया कि सोनाली फोगाट को 1.5 ग्राम एमडीएमए दिया गया था।