मैच हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी ने मैच छीन लिया

मैच हारने के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा हमने गेंदबाजी के साथ बेहतरीन शुरुआत की, वो शानदार था, हमने बल्लेबाजी में 10 से 15 रन कम बनाये थे, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

New Delhi, Aug 29 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप में शानदार अंदाज में धूल चटाई, इसके सथ ही भारत ने पिछले साल टी-20 विश्वकप में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है, रोमांच से भरे मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने शानदार खेल दिखाया, मैच में पाक के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके, भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही लगाम लगा कर रखा, हारने के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

बाबर ने क्या कहा
मैच हारने के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा हमने गेंदबाजी के साथ बेहतरीन शुरुआत की, वो शानदार था, हमने बल्लेबाजी में 10 से 15 रन कम बनाये थे, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, पुछल्ले बल्लेबाजों ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की, तेज गेंदबाजों के ओवर पहले ही खत्म हो गये थे, इसी वजह से हमने आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज को लगाया, हमारा दबाव बनाने का फैसला सही नहीं रहा, नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की।

Advertisement

इस खिलाड़ी ने छीन लिया मैच
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा हमने अच्छी फाइट की, hardik pandya लेकिन हार्दिक पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया, वो हमने मैच छीन ले गये, हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा खेल दिखाया, जिसकी वजह से टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही।

Advertisement

हार्दिक का प्रदर्शन
स्टार ऑलरउंडर हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से सभी का दिल जीत लिया, हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आउट किया, फिर उन्होने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई, Hardik Pandya हार्दिक ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, उन्होने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाये, धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई, शानदार खेल के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।