सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार में बड़ा उलट-फेर की तैयारी, मुकेश अंबानी ने खरीदी ये कंपनी

रिलायंस रिटेल ने अपने मौजूदा प्राइवेट लेबल्स की पहुंच बढाने के लिये नये प्रोडक्ट्स लांच करने और बाजार के लोकल ब्रांड्स खरीदकर अपने फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस को रोल आउट करने का प्लान अनाउंस किया है।

New Delhi, Aug 31 : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने साफ्ट ड्रिंक सेगमेंट में बड़ा दांव खेला है, रिलायंस ने नई दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से घरेलू साफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा खरीदा है, ये बात इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कही गई है, अब कैंपा को 3 नये फ्लेवर्स में दिवाली तक देशभर में री-लांच करने का प्लान है।

Advertisement

22 करोड़ में डील
आईकॉनिक कैंपा कोला वर्जन के अलावा लेमन और ऑरेंज फ्लेवर में आएगा, ब्रांड को रिलायंस रिटेल के खुद के स्टोर्स के साथ-साथ लोकल किराना दुकानों पर भी बेचा जाएगा, कैंपा ब्रांड को खरीदने की डील करीब 22 करोड़ रुपये में हुई है।

Advertisement

प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लांच किया था कैंपा कोला
रिलायंस रिटेल ने अपने मौजूदा प्राइवेट लेबल्स की पहुंच बढाने के लिये नये प्रोडक्ट्स लांच करने और बाजार के लोकल ब्रांड्स खरीदकर अपने फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस को रोल आउट करने का प्लान अनाउंस किया है, कैंपा कोला को 1970 में प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लांच किया था, 1949 में कोका-कोला के लांच और डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा भी उसी ग्रुप के था, अमेरिकी ब्रांड को 1977 में अस्थायी रुप से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने ब्रांड कैंपा कोला लांच किया था।

Advertisement

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस लांच करेगी कंपनी
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं सलाना जनरल मीटिंग में ग्रुप के अपने एफएमसीजी बिजनेस लांच करने से जुड़े प्लान को अनाउंस किया था, उन्होने कहा इस साल हम अपना फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस लांच करेंगे, इस कारोबार का मकसद ऐसे प्रोडक्ट्स डेवलप और डिलीवर करना है, जो कि हर भारतीय को रोजाना की जरुरतों को पूरा कर सके, हम किफायती दाम पर हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स देना चाहते हैं, जनरल ट्रेड में अपने प्रोडक्ट्स को पुश करने के लिये कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर्स की नियुक्ति कर रही है।