प्यार के बाद शादी, पंचायत का तुगलकी फरमान, सुनाई ऐसी सजा, हो रही खूब चर्चा

बताया जा रहा है कि युवक और युवक दोनों दलित बिरादरी से हैं, दोनों ने पहले इश्क किया, फिर कोर्ट मैरिज कर ली, जब इस बात की भनक गांव के प्रधान प्रतिनिधि को लगी, तो उसने बकायदा असलहे से लैस होकर युवक के घर पर ताला लगा दिया।

New Delhi, Aug 31 : यूपी के गोंडा जिले में पंचायत का एक तुगलकी फरमान सामने आया है, पंचायत ने प्यार करने की सजा सुनाई है, प्रेमी दंपत्ति को गांव से बाहर रहने का हुक्म दिया गया है, पंचायत ने बकायदा उनके घरों पर ताला लगाने की सजा मुकर्रर की है, साथ ही गांव में वापस आने पर जान से मारने का भी फरमान सुना दिया, गांव में बकायदा पंचायत लगाकर इन लोगों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है, इनके परिवारों से रिश्ता नाता खत्म करके न्योता निमंत्रण ना देने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement

प्यार के बाद शादी
ये मामला जनपद मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर इस्माइलपुर गांव का है, Marraige जहां पंचायत लगी हुई थी, पंचायत में दबंग प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने बकायदा पूरे गांव वालों को बुलाकर फरमान सुनाया, दरअसल इसी गांव के मजरे कल्लापुर में एक प्रेमी दंपत्ति ने प्यार किया, फिर शादी रचाने का गुनाह किया है।

Advertisement

कोर्ट मैरिज कर ली
बताया जा रहा है कि युवक और युवक दोनों दलित बिरादरी से हैं, दोनों ने पहले इश्क किया, couple फिर कोर्ट मैरिज कर ली, जब इस बात की भनक गांव के प्रधान प्रतिनिधि को लगी, तो उसने बकायदा असलहे से लैस होकर युवक के घर पर ताला लगा दिया, पंचायत बुलाकर इनका हुक्का पानी भी बंद करने का फरमान सुना दिया।

Advertisement

वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार
बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को इन दोनों ने कोर्ट में शादी की, तभी से इनके बुरे दिन शुरु हो गये हैं, विनेश पासवान और खुशी पासवान की शादी गांव के दबंगों को नागवार गुजरी है, पंचायत बुलाकर ये फरमान सुनाया गया कि married couple (1) सभी अपने बेटे-बेटियों को सुधार लें, नहीं तो सबका अंजाम यही होगा, प्रधान प्रतिनिधि ने बकायदा कोर्ट की तरह प्रेमी युगल को गांव आने पर जान से मारने और इनके परिवारों से न्योता निमंत्रण खत्म करने की हिदायत दी है, अब डरा सहमा प्रेमी युगल घर से भागा हुआ है, वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगा रहा है, विनेश पासवान और उसकी पत्नी खुशी ने साथ में वीडियो जारी कर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है, वहीं उनके साथ होने वाली किसी भी घटना का जिम्मेदार प्रधान प्रतिनिधि को ठहराया है।