सितंबर के पहले दिन खुशखबरी, 100 रुपये तक सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिये नया रेट

ये बदलाव सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुआ है, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है।

New Delhi, Sep 01 : एलपीजी गैस सिलेंडर आज से 100 रुपये सस्ता हो गया है, इस महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है, इंडियन ऑयल द्वारा द्वारा आज 1 सितंबर को एलपीजी के नये रेट जारी कर दिये गये हैं, जिसके अनुसार इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा, ये कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है।

Advertisement

घरेलू सिलेंडर के काम में बदलाव नहीं
आपको बता दें कि ये बदलाव सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुआ है, LPG जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है, आपको बता दें कि 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढोतरी की गई थी।

Advertisement

14.2 किलो वाले सिलेंडर का रेट
लेह- 1299 रुपये
आईजोल – 1205 रुपये
श्रीनगर- 1169 रुपये
पटना – 1142.5 रुपये
कन्याकुमारी- 1137 रुपये
अंडमान- 1129 रुपये
रांची- 1110.5 रुपये
शिमला- 1097.5 रुपये
डिब्रूगढ- 1095 रुपये
लखनऊ- 1090.5 रुपये
उदयपुर- 1084.5 रुपये
इंदौर- 1081 रुपये
कोलकाता- 1079 रुपये
देहरादून- 1072 रुपये
चेन्नई- 1068.5 रुपये
आगरा- 1065.5 रुपये
चंडीगढ- 1062.5 रुपये
विशाखापट्टनम- 1061 रुपये
अहमदाबाद- 1060 रुपये
भोपाल- 1058.5 रुपये
जयपुर- 1056.5 रुपये
बंगलुरु- 1055.5 रुपये
दिल्ली- 1053 रुपये
मुंबई- 1052.5 रुपये

Advertisement

19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के नये रेट
आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा, वहीं कोलकाता में पहले ये 2095.50 रुपये में मिलता है, लेकिन एक सितंबर से 1995.50 रुपये में मिलेगा, मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।