लव जिहाद पर सांसद नवनीत राणा का रौद्र रुप, थाने में मचाया हंगामा, पूरा मामला

अमरावती में कथित लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं, बीजेपी अमरावती को लव जिहाद का गढ कहती है, बीजेपी नेता शिवराज कुलकर्णी ने कहा कि बीते 8 दिनों में ऐसे 5 मामले सामने आ चुके हैं।

New Delhi, Sep 07 : अकसर सुर्खियों में बनी रहने वाली महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अब एक कथित लव जिहाद के मामले को लेकर चर्चा में है, अमरावती सांसद राजापेठ पुलिस थाने पहुंची, जहां थाने में पुलिस अधिकारियों से जमकर बहस हुई, इस दौरान उन्होने पुलिस पर कॉल रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया, सांसद ने कहा कि पुलिस ने उनका कॉल रिकॉर्ड किया है, वहीं लव जिहाद के मामले में कहा, जब तक पीड़िता युवती की बरामदगी नहीं हो जाती, वो पीछे नहीं हटेंगी।

Advertisement

लव जिहाद पर हंगामा
आपको बता दें कि अमरावती में कथित लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं, बीजेपी अमरावती को लव जिहाद का गढ कहती है, बीजेपी नेता शिवराज कुलकर्णी ने कहा कि बीते 8 दिनों में ऐसे 5 मामले सामने आ चुके हैं, ताजा मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि बीती रात 19 साल की हिंदू युवती लापता हुई, वो लव जिहाद का शिकार हुई है, मामले में पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया, लेकिन युवती के बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

Advertisement

सांसद ने उठाये सवाल
सांसद नवनीत राणा ने कहा कि धर्म विशेष के युवक हिंदू युवतियों को प्रेमजाल के झांसे में फंसाते हैं, Navneet Rana फिर उनके साथ बच्चा करके छोड़ देते हैं, उन्होने सवाल उठाया कि अगर दोषी युवक पुलिस हिरासत में है, तो उसके परिजनों को थाने पर क्यों नहीं लाया गया, अगर उनसे पूछताछ होती, तो संभव था कि युवती का पता चल जाता।

Advertisement

फोन रिकॉर्ड करने का आरोप
नवनीत राणा इतने में ही नहीं रुकी, उन्होने पुलिस पर उनका फोन रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया, साथ ही उन्होने पुलिस से पूछा कि आखिर किसके इशारे पर उनके फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है, navneet rana 1 मैं तब तक यहां से नहीं जाऊंगी, जब तक पुलिस थाने में अमरावती पुलिस कमिश्नर आरती सिंह नहीं आ जाती, उन्होने पुलिस से पूछा कि क्या ये रवैया इसलिये है, क्योंकि मैं एक दलित हूं।