मुकेश अंबानी ने इस कंपनी पर खेला बड़ा दांव, 1592 करोड़ में डील फाइनल

शुभ लक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड के अधिग्रहण पर 1522 करोड़ रुपये और 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इस लिहाज से कुल 1592 करोड़ का अधिग्रहण है।

New Delhi, Sep 10 : मुकेश अंबानी इन दिनों जबरदस्त खबरों में बने हुए हैं, एक के बाद एक डील फाइनल कर रहे हैं, अब अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है, कंपनी की शुभ लक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड (एसपीएल) तथा शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड के पॉलिस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिये करार किया है, अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अलावा एसपीएल और एसपीटेक्स से संबंधित उधारदाताओं की मंजूरी का इंतजार है।

Advertisement

कितने रुपये होंगे खर्च
शुभ लक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड के अधिग्रहण पर 1522 करोड़ रुपये और 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इस लिहाज से कुल 1592 करोड़ का अधिग्रहण है, मालूम हो कि एसपीएल की पोलीमराइजेशन क्षमता 2,52,000 एमटी सलाना है, ये पॉलिएस्टर फाइबर, यार्न, और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स को डायरेक्ट पोलीमराइजेशन रुट के साथ-साथ टेक्सचराइजिंग के जरिये वैल्यू एडिशन के साथ एक्सट्रूडर स्पिनिंग बनाती हैं, इसके दो प्लांट दहेज (गुजरात) और सिलवासा (दादर तथा नगर हवेली) में स्थित है।

Advertisement

कितना कारोबार
फाइनेंशियल ईयर 2019, 2020 और 2021 के लिये एसपीएल का कारोबार क्रमशः 2702.50 करोड़, 2249.08 करोड़ और 1768.39 करोड़ रुपये रहा है, वहीं फाइनेंशियल ईयर 2019, 2020 और 2021 के लिये एसपीटेक्स का कारोबार क्रमशः 337.02 करोड़, 338.00 करोड़ और 267.40 करोड़ रुपये रहा।

Advertisement

इससे पहले कैंपा का अधिग्रहण
आपको बता दें कि हाल ही में मुकेश अंबानी की एक और कंपनी ने कैंपा का अधिग्रहण किया है, अब इसे तीन नये फ्लेवर के साथ दीवाली तक रिलांच करने की तैयारी है, इसके साथ ही कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस आकाश नमकीन का भी अधिग्रहण कर सकता है।