कॉल सेंटर में काम कर गुजारा करने को मजबूर है ये एक्ट्रेस, कोरोना से बुरे दौर की शुरुआत

एकता के मुताबिक उन्हें अपना घर चलाने के लिये कॉल सेंटर में काम करना पड़ रहा है, उन्होने बीते कुछ समय से काफी उतार-चढाव देखे हैं।

New Delhi, Sep 20 : कोरोना संक्रमण के बाद कई लोगों को बुरे दौर से गुजरना पड़ा, मनोरंजन जगत पर भी कोरोना का बुरा असर देखने को मिला, कई टीवी एक्टर्स को आर्थिक रुप से काफी कुछ देखना पड़ा, इन्हीं एक्टर्स में टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा का नाम भी शामिल है, जो लंबे समय से छोटे परदे से दूर हैं, कुसुम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, ब्रह्मराक्षस, विषकन्या और सोलह श्रृंगार जैसे शोज का हिस्सा रही एकता शर्मा पिछले कुछ दिनों से काम को लेकर काफी परेशान हैं, उन्हें टीवी पर लंबे समय से कोई काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से गुजारा करने के लिये उन्हें कॉल सेंटर में काम करना पड़ रहा है।

Advertisement

कॉल सेंटर में काम
एकता के मुताबिक उन्हें अपना घर चलाने के लिये कॉल सेंटर में काम करना पड़ रहा है, उन्होने बीते कुछ समय से काफी उतार-चढाव देखे हैं, खासकर कोरोना के बाद, महामारी के बाद से ही उनके बुरे दौर की शुरुआत हुई, फिर घर चलाने के लिये उन्हें कॉल सेंटर में नौकरी करनी पड़ी, एकता इन दिनों मुंबई में एक किराये के मकान में रह रही हैं।

Advertisement

बुरे दिन की शुरुआत
एकता शर्मा ने ई टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि कोरोना के बाद उनके बुरे दिनों की शुरुआत हो गई थी, एकता को आखिरी बर सीरियल बेपनाह प्यार में देखा गया था, जैसे ही शो खत्म हुआ, उनसे भी काम छिन गया, उन्हें एक्टिंग के ऑफर्स नहीं मिल रहे थे, ऐसे में उन्हें अपना घर चलाने के लिये कॉल सेंटर में नौकरी का फैसला लेना पड़ा।

Advertisement

काम नहीं मिल रहा था
एकता ने कहा कि एक्टिंग जगत में काम नहीं मिल रह था, मैंने बहुत स्ट्रगल किया, घर में बैठे-बैठे इंतजार करती थी, कि कोई अच्छा ऑफर मिल जाए, किसी प्रोजेक्ट में एक रोल मिल जाए, मुझे अच्छे काम से बहुत प्यार है, मैं चाहती हूं कि एक्टिंग जगत में वापसी करूं, लेकिन लगातार लुक टेस्ट और ऑडिशन देने के बाद भी कोई काम नहीं मिला, उम्मीद है कि जल्द कोई काम मिलेगा, लेकिन मैं इंडस्ट्री के लोगों से नाराज हूं, जिन्होने ना तो मेरी मदद की और ना ही काम दिया। एकता शर्मा की निजी जिंदगी की बात करें, तो वो इन दिनों अपनी 8 साल की बेटी की कस्टडी की लड़ाई लड़ रही है, मुश्किल दौर में भी एक्ट्रेस पूरी कोशिश में लगी है कि एक्टिंग की दुनिया में वापसी किया जाए, रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता ने 2009 में अनिल डोडे नाम के बिजनेसमैन से शादी की थी, फिर 2014 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ, अब वो पति से अलग हो चुकी है।