इंजीनियर से बना क्रिकेटर, अब टीम इंडिया में एंट्री, हार्दिक पंड्या की लेगा जगह

27 वर्षीय शाहबाज अहमद क्रिकेट खेलने के दौरान इंजीनियरिंग की पढाई भी कर रहे थे, लेकिन क्रिकेट उनकी पहली पसंद थी, इस कारण वो क्लास कम ही जा पाते थे।

New Delhi, Sep 27 : टीम इंडिया टी-20 विश्वकप की तैयारी में जुटी हुई है, विश्वकप से पहले टीम अंतिम टी-20 सीरीज खेलने को तैयार है, टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज कल से शुरु हो रही है, सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, उनकी जगह शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है, वो सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं, इससे पहले आईपीएल 2022 में वो विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा थे।

Advertisement

इंजीनियरिंग की पढाई
27 वर्षीय शाहबाज अहमद क्रिकेट खेलने के दौरान इंजीनियरिंग की पढाई भी कर रहे थे, लेकिन क्रिकेट उनकी पहली पसंद थी, इस कारण वो क्लास कम ही जा पाते थे, हालांकि बाद में उन्होने पढाई पूरी की,  मूलतः हरियाणा के रहने वाले शाहबाज के लिये हालांकि क्रिकेट में करियर बनाना आसान नहीं रहा है, क्रिकेट में करियर बनाने के लिये दोस्त के कहने पर वो बंगाल चले गये, दिसंबर 2018 में उन्होने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, तब से वो भारत की ओर से खेलने का सपना देख रहे हैं।

Advertisement

आरसीबी ने 10 गुना महंगे में खरीदा
आईपीएल 2022 से पहले ऑक्शन में आरसीबी ने शाहबाज अहमद को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, यानी उन्हें टीम ने 10 गुना महंगे में खरीदा था, आईपीएल 2022 में उन्होने 16 मैच में 27 की औसत से 219 रन बनाये थे, 45 रन की बेस्ट पारी खेली थी, स्ट्राइक रेट 121 का रहा था, इसके अलावा इस बायें हाथ के स्पिनर ने 4 विकेट भी झटके थे, टीम टी-20 लीग में प्लेऑफ तक पहुंची, उनके ओवरऑल टी-20 प्रदर्शन को देखें, तो उन्होने 56 मैच में 20 के औसत से 512 रन बनाये हैं, जिसमें नाबाद 60 रन उनकी बेस्ट पारी है, साथ ही 30 के औसत से 30 विकेट भी हासिल किये हैं, 7 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है।

Advertisement

फर्स्ट क्लास करियर
शाहबाज अहमद के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो उन्होने 19 मैचों में 1 शतक और 8 अर्धशतक के दम पर कुल 1103 रन बनाये हैं, उन्होने 2.71 के इकॉनमी रेट से कुल 62 विकेट भी झटके है, 57 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है, 3 बार 5 और एक बार 10 विकेट हासिल किया है, बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, अब शाहबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस कारनामे को दोहराना चाहेंगे, बायें हाथ के स्पिनर रविन्द्र जडेजा भी चोट की वजह से विश्वकप से बाहर हो चुके हैं।