हीरो मोटोकॉर्प ने लांच किया नया बाइक, पल्सर-अपाचे को टक्कर, लुक भी शानदार

फीचर्स की बात करें, तो इस नये वेरिएंट में हीरो कनेक्ट का फीचर्स जोड़ा है, इस फीचर के जरिये राइडर को अपनी बाइक की लाइव लोकेशन का पता चलता है।

New Delhi, Sep 28 : मोटोकॉर्प ने देश में चल रहे फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी पॉपुलर बाइक हीरो एक्सट्रीम का नया एडिशन लांच किया है, जिसे कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन 2.0 नाम दिया है, इस नये वेरिएंट को कंपनी ने कई कॉस्मेटिक तथा फीचर्स अपडेट के सथ बाजार में उतारा है।

Advertisement

नई बाइक लांच
हीरो मोटोकॉर्प ने इस नई बाइक को 1.36 लाख की शुरुआती कीमत (एक्स शोरुम, दिल्ली) के साथ बाजार में लांच किया है, फीचर्स की बात करें, तो इस नये वेरिएंट में हीरो कनेक्ट का फीचर्स जोड़ा है, इस फीचर के जरिये राइडर को अपनी बाइक की लाइव लोकेशन का पता चलता है, इस फीचर से तय स्पीड से ज्यादा स्पीड पर बाइक चलाने पर राइडर के पास अलर्ट आ जाता है।

Advertisement

और क्या फीचर्स
इसके अलावा जियो फेंस अलर्ट, स्पीड अलर्ट, टॉपल अलर्ट, टो अवे अलर्ट, अनप्लग अलर्ट जैसे फीचर्स इस हीरो कनेक्ट से मिलते हैं, साथ ही बाइकत में टेलिस्कोपिक फोर्क, नक्कल गार्ड, मोनोशॉक, इंजन हेड, पिलियन फुटरेस हैंगर जैसे बड़े अपडेट को दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्ट्रीट फाइटर बाइक में नया 163 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो बीएस6 मानकों पर बनाया गया है, इस इंजन के साथ अच्छी माइलेज के लिये एक्ससेंस टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है, ये इंजन 15.2 पीएस की पावर जनरेट करता है, जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

Advertisement

5 सेकेंड के भीतर 60 की रफ्तार
बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस स्ट्रीट फाइटर नया एडिशन 4.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है, सस्पेंशन सिस्टम की बात करें, तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में 7 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम को लगाया है, बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट व्हील में पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है, इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम को जोड़ा गया है। हीरो मोटोकॉर्प की इस स्ट्रीट फाइटर बाइक का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर एन 160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से है।