बीजेपी सांसद रवि किशन से सवा 3 करोड़ की ठगी, जानिये क्या है पूरा मामला

सांसद के जनसंपर्क अधिकारी पवन दूबे ने बताया कि रवि किशन से मुंबई के एक कारोबारी ने 3.25 करोड़ रुपये की ठगी की है।

New Delhi, Sep 28 : भोजपुरी सुपरस्टार तथा गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन से जुड़ा एक मामला सामने आया है, एक्टर ने मुंबई के एक व्यापारी के खिलाफ 3.25 करोड़ रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया है, मामले की लिखित शिकायत कैंट थाने में दर्ज करायी गई है, कैंट थाना पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, आरोप है कि सांसद ने 10 साल पहले व्यापारी को रुपये उधार दिये, आइये जानते हैं पूरा मामला।

Advertisement

क्या है पूरा मामला
सांसद के जनसंपर्क अधिकारी पवन दूबे ने बताया कि रवि किशन से मुंबई के एक कारोबारी ने 3.25 करोड़ रुपये की ठगी की है, रवि किशन ने कैंट पुलिस को प्रार्थन पत्र सौंपते हुए बताया कि ravi-kishan साल 2012 में ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डिंग निवासी जैन जितेन्द्र रमेश को 3.25 करोड़ रुपये दिये थे, जब उन्होने पैसे वापस मांगे, तो उसने रवि किशन को 34 लाख के 12 चेक दिये, ये चेक मुंबई के विले पार्ले पीएम रोड स्थित टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे।

Advertisement

चेक बाउंस
जब रविकिशन ने 7 दिसंबर 2021 को एसबीआई रोड गोरखपुर शाखा में 34 लाख का एक चेक जमा किया, तो पता चला कि खाते में पैसे नहीं हैं, इसके बाद 16 फरवरी 2022 को बैंक के अधिकारियों ने लेटर लिखकर बताया कि चेक बाउंस हो गये हैं, ravi_kishan मामले में व्यापारी जैन जितेन्द्र रमेश से बात की गई, लेकिन वो पैसा लौटाने को राजी नहीं हुआ, जिसके बाद बीजेपी सांसद ने पुलिस में मामले की शिकायत दी है।

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ रुपये हड़पने का केस दर्ज किया है, वहीं कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि इस संबंध में जांच शुरु कर दी है, जांच तथा साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दें कि रवि किशन पहले कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया में रहते थे, लेकिन अब वो तारा मंडल लेक व्यू कॉलोनी स्थित घर में रहने लगे हैं।