बिजली बिल से RBI नियम तक, आज से हो रहे ये 10 बड़े बदलाव, जान लीजिए नियम

इन बदलावों के तहत गाड़ियों की कीमत में बढोतरी से लेकर दिल्ली में बिजली सब्सिडी, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम तक शामिल है।

New Delhi, Oct 01 : आज से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा, इन बदलावों के तहत गाड़ियों की कीमत में बढोतरी से लेकर दिल्ली में बिजली सब्सिडी, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम तक शामिल है, यहां आपको 10 बदलाव के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानना आपके लिये बेहद जरुरी है।

Advertisement

बंद हो जाएगी फ्री बिजली- दिल्ली में मुफ्त बिजली की सुविधा का लाभ उठाने का नियम बदल गया है, बिजली बिल पर दिल्ली सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी 30 सितंबर के बाद बंद कर दी गई है, अब सब्सिडी के लिये आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा, सीएम केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही इस नये नियम की जानकारी दी है।
GRAP और दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान-सर्दियां आने वाली है, इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है, ऐसे में लोगों की सांसों को संभालने के मकसद से एयर पॉल्यूशन के खिलाफ जारी जंग के तहत दिल्ली और आस-पास ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होगा, इस प्लान के तहत उन सभी कामों पर रोक लगा दिया जाएगा, जो प्रदूषण बढाता है, ऐसे में दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद कर दी जाएगी, सिर्फ जरुरी सामान लाने ले जाने वाले ट्रक ही आ सकेंगे, इंडस्ट्री और फैक्ट्रिया बंद हो जाएगी, कंस्ट्रक्शन-डिमोलेशन पर भी रोक रहेगी, हालांकि हाइवे, सड़क, फ्लाईओवर तथा ब्रिज बनाने का काम चलता रहेगा, धुंआ फैलाने वाले जनरेटरों से लेकर आपके वाहनों तक इसका असर होगा।

Advertisement

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम बदला- आज से डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदल गये हैं, आरबीआई का कहना है कि 1 अक्टूबर से टोकनाइजेशन सिस्टम में बदलाव के बाद कार्डधारकों को पेमेंट करने में नया अनुभव मिलेगा, आज से पहले तक आप जब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते थे, तो आपको कार्ड की जानकारी संबंधित वेबसाइट पर सेव हो जाती थी, ऐसे में ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिये केन्द्र सरकार ने नियमों में बदलाव किया है, आज से पेमेंट करने पर ट्रांजेक्शन के दौरान एक टोकन जनरेट होगा, इसी से पेमेंट हो सकेगा, इससे पहले की तुलना में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करना ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।
म्युचूअल फंड के नियमों में बदलाव- आज से म्युचूअल फंड में निवेश करने वालों के लिये नॉमिनेशन डिटेल देना जरुरी हो गया है, ऐसा नहीं है कि निवेशकों को एक डिक्लरेशन भरना होगा, डिक्लरेशन में नॉमिनेशन की सुविधा नहीं लेने की घोषणा करनी होगी, तो अगर आप भी म्युचूअल फंड में निवेश करते हैं, तो इसका ध्यान जरुर रखें।

Advertisement

अटल पेंशन योजना में बदलाव- सरकार ने अटल पेंशन योजना के नियम बदल दिये हैं, टैक्सपेयस अब इसका फायदा नहीं ले सकेंगे, यानी अगर आप आयकर के दायरे में आते हैं, तो इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं, हाल ही में केन्द्र सरकार ने कहा था कि 1 अक्टूबर 2022 के बाद को भी टैक्सपेयर अटल पेंशन योजना में शामिल होने का पात्र नहीं होगा, ऐसे में अगर कोई सब्सक्राइबर इस तारीख को या इससे पहले टैक्सपेयर पाया जाता है, तो उसका अटल पेंशन योजना का खाता बंद कर दिया जाएगा, उउस दिन तक जमा उसकी पेंशन वापस कर दी जाएगी।
डीमैट खाते के नियम में बदलाव- आपका डीमैट अकाउंट भी अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है, एनएसई के फैसले के मुताबिक 30 सितंबर तक डीमैट अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना जरुरी है, इसके बाद आज से डीमैट अकाउंट में यूजर्स लॉगिन नहीं कर पाएंगे, यानी खाते में लॉगिन करने के लिये पहले बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फिर पासवर्ड दर्ज करना होगा।

बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय- अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो फिर ये खबर आपके काम की है, 1 अक्टूबर से कई ट्रेनों का समय बदल दिया गया है, इस संबंध में रेलवे इन्क्यावरी में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
5जी सेवा लांच- पीएम मोदी आज देश में बहुप्रतीक्षित 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे, एक सरकारी बयान के अनुसार पीएम कुछ चुनिंदा शहरों में ही आज से 5 जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे, इसके बाद अगले कुछ सालों में पूरे देश में 5जी सेवा का विस्तार किया जाएगा।
महंगी हो जाएंगी फॉक्सवैगन की कारें- ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन की कारें आज यानी 1 अक्टूबर से महंगी हो गई है, दाम में बदलाव आपको कंपनी के कोटेशन में दिखने लगेंगे, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में बताया था कि उसने अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में 1 अक्टूबर से 2 फीसदी का इजाफा करने का फैसला लिया है।
स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज- सरकार की ओर से स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज की बर 3 महीने में समीक्षा की जाती है, इस समीक्षा के दौरान ब्याज दर को बढाने, घटना ये स्थिर रखने पर फैसला लिया जाता है, वित्त मंत्रालय की तरफ से ब्याज दरों को तय किया जाता है, हालिया समीक्षा अक्टूबर से दिसंबर 2022 की तिमाही के लिये होनी है, इन बचत योजनाओं में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स शामिल है, चूंकि सरकारी बान्ड यील्ड में तेजी आ रही है, माना जा रहा है कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढोतरी की जा सकती है।