टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो छलका इस बल्लेबाज का दर्द, चाइनीज छोड़ दिया, 8 किलो वजन

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में मुंबई के लिये शानदार प्रदर्शन किया था, इसके अलावा उन्होने पिछले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की।

New Delhi, Oct 08 : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 विश्वकप खेलने के लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, इसी वजह से शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों की फौज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें शुभमन गिल धवन के सलामी जोड़ीदार के रुप में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस टीम में एक नाम नहीं है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है, वो नाम है युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का, पृथ्वी ने बीते कुछ महीनों से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये टीम में जगह नहीं मिली है।

Advertisement

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में मुंबई के लिये शानदार प्रदर्शन किया था, इसके अलावा उन्होने पिछले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की, पृथ्वी ने इस सीरीज के आखिरी मैच में 77 रन बनाये थे, पिछले 5 मुकाबलों में 2 शतक के साथ 1 अर्धशतक ठोका है, उन्होने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल तथा सेमीफाइनल में शतक मारे थे, इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया, तो अब उनका दर्द छलक पड़ा है, वो टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से निराश हैं।

Advertisement

फिटनेस पर काफी काम किया
पृथ्वी शॉ ने मिड डे से बात करते हुए कहा मैं काफी निराश था, मैं लगातार रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा, लेकिन ठीक है, जब चयनकर्ताओं को लगेगा कि मैं तैयार हूं, तो वो मुझे मौका देंगे, तब तक मुझे जो भी मौका मिलेगा, फिर चाहे वो इंडिया ए हो या फिर किसी और टीम की ओर से, मैं कोशिश जारी रखूंगा, मैं अपना अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा।

Advertisement

वजन कम किया
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया कि मैंने आईपीएल के बाद से 7 से 8 किलो वजन कम किया है, मैंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर उतना काम नहीं किया है, जितना ध्यान फिटनेस पर दिया है, prithvi shaw मैंने पिछले आईपीएल के बाद से अपना वजन कम किया है, मैं जिम में काफी वक्त बिता रहा हूं, काफी रनिंग कर रहा हूं, यहां तक कि मिठाई और कोल्ड ड्रिंक छोड़ दी है, मुझे चाइनीज पसंद था, वो भी अपने मेन्यू से पूरी तरह हटा दिया है। पृथ्वी शॉ अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे।