टीम इंडिया के फैंस के लिये खुशखबरी, टी-20 विश्वकप के लिये ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा ये क्रिकेटर

बीसीसीआई जल्द ही टी-20 विश्वकप 2022 के लिये किसी दूसरे गेंदबाज को बुमराह की जगह टीम में शामिल करेगा, मोहम्मद शमी भी इस रेस में शामिल है।

New Delhi, Oct 12 : टी-20 विश्वकप की शुरुआत से कुछ दिन पहले टीम इंडिया के फैंस के लिये बड़ी खुशखबरी सामने आई है, टी-20 विश्वकप 2022 से पहले टीम इंडिया का एक घातक गेंदबाजी पूरी तरह से फिट हो गया है, ये क्रिकेटर जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होने के लिये ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा, इस खिलाड़ी को जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने का मौका मिल सकता है।

Advertisement

जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा ये खिलाड़ी
बुमराह का टी-20 विश्वकप 2022 से बाहर होना टीम इंडिया के लिये बड़ा झटका है, लेकिन इस बीच टीम के लिये बड़ी खुशखबरी सामने आई है, shami इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी ने एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, शमी दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित हो गये थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट हो गये हैं।

Advertisement

बुमराह की जगह मिल सकता है मौका
बीसीसीआई जल्द ही टी-20 विश्वकप 2022 के लिये किसी दूसरे गेंदबाज को बुमराह की जगह टीम में शामिल करेगा, मोहम्मद शमी भी इस रेस में शामिल है, आपको बता दें कि shami2 मोहम्मद शमी पिछले साल टी-20 विश्वकप में टीम का हिस्सा रहे थे, शमी ने आखिरी बार टी-20 मैच पिछले साल नामीबिया के खिलाफ टी-20 विश्वकप में खेला था, शमी ने भारत के लिये अब तक कुल 17 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 9.55 के इकोनॉमी से सिर्फ 18 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement

टी-20 विश्वकप के लिये टीम इंडिया– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।