इन 5 राशियों की किस्मत खोलेगा करवाचौथ, मिलेगा बेशुमार पैसा के साथ प्यार

करवाचौथ व्रत को वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने वाला तथा सुख-समृद्धि, सौभाग्य देने वाला माना जाता है, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल का करवाचौथ 5 राशि के जातकों के लिये अच्छे दिन लेकर आ रहा है।

New Delhi, Oct 13 : करवाचौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, इस साल करवाचौथ आज 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा, इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिये तथा कुंवारी लड़कियां अच्छा जीवनसाथी पाने के लिये पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं, हाथों में खूबसूरत मेहंदी सजाकर, सोलह श्रृंगार करके शाम को करवाचौथ की पूजा करते हैं, फिर रात को चांद देखकर व्रत खोलते हैं, इस साल चांद दिखने का समय रात 8.16 बजे है, करवाचौथ व्रत को वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने वाला तथा सुख-समृद्धि, सौभाग्य देने वाला माना जाता है, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल का करवाचौथ 5 राशि के जातकों के लिये अच्छे दिन लेकर आ रहा है।

Advertisement

वृषभ- इस राशि के जातकों के लिये करवाचौथ बेहद शुभ रहेगा, रुके काम तेजी से बनने लगेंगे, धन लाभ होगा, जिन लोगों का पैसा कहीं फंसा है, अब मिल जाएगा, जीवन में खुशियां आएंगी, पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा।
कर्क- इस राशि वालों के लिये चौथ का चांद सौभाग्य लेकर आएगा, करियर में शुभ बदलाव हो सकता है, नया काम शुरु कर सकता हैं, रुके काम बनने लगेंगे, पार्टनर से रिश्ता बेहतर होगा, जो समस्याएं थीं, अब वो दूर होंगी, तनाव दूर होगा, परिवार में खुशियां आएंगी।

Advertisement

सिंह- इस राशि के जातकों के लिये करवाचौथ करियर में लाभ देगा, कोई अच्छी खबर मिल सकती है, Rupees पद प्रतिष्ठा बढेगा, धन लाभ होगा, पार्टनर के साथ मनमुटाव था, तो अब दूर हो जाएगा, संतान से भी अच्छी खबर मिल सकती है।

Advertisement

कन्या- इस राशि वालों को करवाचौथ धन लाभ कराएगा, संतान की उन्नति आपको खुशी देगी, पार्टनर के साथ यादगार पल बिताएंगे, जो आपके रिश्ते को ताजगी से भर देगा, सरकारी नौकरी वालों के लिये समय अच्था है, परीक्षा-इंटरव्यू में सफलता मिलेगी।
मीन- इस राशि के जातकों को करवाचौथ का दिन करियर में बेहतरी कराएगा, अच्छे दिन शुरु होंगे, घर में धन-धान्य बढेगा, परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है, पार्टनर के साथ किसी योजना पर काम शुरु कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)