क्रिकेट फैंस के लिये बड़ी खबर, टी-20 विश्वकप में भारत-पाक के बीच नहीं होगा मुकाबला, पूरा मामला

भारत तथा पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाने वाला ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ सकता है।

New Delhi, Oct 16 : टी-20 विश्वकप 2022 की शुरुआत से पहले क्रिकेट फैंस के लिये एक बुरी खबर आई है, इस टूर्नामेंट में सबसे हाई वोल्टेड मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा, भारतीय समय के मुताबिक ये दोपहर 1.30 बजे से तथा ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार ये शाम 7 बजे से खेला जाना है, इस महामुकाबले के लिये फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये मुकाबला रद्द हो सकता है।

Advertisement

रद्द हो सकता है भारत-पाक मैच
भारत तथा पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाने वाला ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ सकता है, 23 अक्टूबर के दिन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिन भर तेज बारिश की संभावना है, रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश के चलते उस दिन टॉस होना भी मुश्किल माना जा रहा है।

Advertisement

मैच ना खेले जाने पर क्या होगा
भारी बारिश के चलते अगर भारत तथा पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला रद्द हो सकता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा, आईसीसी इस संबंध में निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है, सुपर-12 स्टेज के मुकाबलों के लिये कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, Ind vs pak ऐसे में ये मुकाबला अगले दिन नहीं खेला जाएगा, वहीं भारत का टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में पाक के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 है, दोनों टीमों के बीच टी-20 विश्वकप में आखिरी मैच पिछले साल खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी।

Advertisement

सुपर-12 स्टेज में टीम इंडिया के मैच
टीम इंडिया के टी-20 विश्वकप 2022 में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाक के खिलाफ, दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अप टीम के साथ, Team india2 तीसरा मैच 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, इसके बाद चौथा मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ, पांचवां मैच 6 नवंबर को ग्रुप बी विनर के साथ खेला जाएगा।
टी-20 विश्वकप के लिये टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।