
शिखर धवन से बिना पूछे पिता ने तय की दूसरी शादी, गब्बर का रिएक्शन हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें शिखर धवन ने गुस्से में अपने पिता से पूछा, मतलब पापा मुझसे पूछे बिना मेरी शादी कैसे तय कर सकते हो यार।
New Delhi, Oct 16 : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, वो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान थे, इस बीच सोशल मीडिया पर शिखर धवन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पिता के साथ शादी को लेकर बात करते दिख रहे हैं, लेकिन इस वीडियो में वो गुस्से में नजर आ रहे हैं।
दूसरी शादी की बात पर भड़क गये धवन
सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें शिखर धवन ने गुस्से में अपने पिता से पूछा, मतलब पापा मुझसे पूछे बिना मेरी शादी कैसे तय कर सकते हो यार, गब्बर के इस सवाल पर पिता ने कहा जैसे तुझसे पूछे बगैर तुझे पैदा किया है, दरअसल शिखर धवन ने अपने पिता के साथ मिलकर एक इंस्टा रील बनाई है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, धवन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा पापा खेल गये।
शिखर का हो चुका है तलाक
शिखर धवन अपनी बल्लेबाजी की तरह ही निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, धवन ने पिछले साल ही अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी को तलाक दिया था, दोनों ने 2012 में शादी की थी, आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली है, वो शिखर से करीब 10 साल बड़ी थी, दोनों का एक बेटा भी है, जिनका नाम जोरावर है।
टीम इंडिया के लिये प्रदर्शन
36 वर्षीय शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिये 34 टेस्ट, 161 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 34 टेस्ट मैचों में 40.61 के औसत से 2315 रन बनाये हैं, वनडे में उनके नाम 45.08 के औसत से 6672 रन है, वहीं टी-20 में 27.92 के औसत से 1759 रन बनाये हैं।