पकेगी सियासी खिचड़ी?, फडण्वीस के साथ शरद पवार और एकनाथ शिंदे करेंगे डिनर, जानिये मकसद

एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना बागी गुट के एकनाथ शिंदे तथा बीजेपी से देवेन्द्र फडण्वीस ऐसे समय में डिनर पर मिलने जा रहे हैं, जब गुरुवार को मुंबई क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति का चुनाव होना है।

New Delhi, Oct 19 : महाराष्ट्र में आज बुधवार को अलग-अलग पार्टियों के तीन कद्दावर नेताओं की एक टेबल पर मुलाकात होने जा रही है, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे तथा डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडण्वीस के साथ मुंबई में डिनर पर मुलाकात करेंगे, माना जा रहा है कि आज ये तीनों दिग्गज एक साथ डिनर लेंगे, हालांकि इस मुलाकात को गैर सियासी बताया जा रहा है।

Advertisement

गैर सियासी मुलाकात
दरअसल एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना बागी गुट के एकनाथ शिंदे तथा बीजेपी से देवेन्द्र फडण्वीस ऐसे समय में डिनर पर मिलने जा रहे हैं, जब गुरुवार को मुंबई क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति का चुनाव होना है, Fadanvis shinde हालांकि दोनों पक्षों ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि ये कोई राजनीतिक कदम नहीं है, उन्होने जोर देकर कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता सिर्फ क्रिकेट का जश्न मनाने के लिये एक साथ आएंगे।

Advertisement

डिनर प्लान
अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी सूत्रों ने बताया कि सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडण्वीस और एनसीपी चीफ शरद पवार अन्य लोगों के साथ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे क्लब में रात्रि भोज करेंगे, वहीं फडण्वीस के एक सहयोगी ने कहा कि sharad pawar एमसीए यानी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एक बेहद प्रतिष्ठित एसोसिएशन है, फडण्वीस और पवार का डिनर प्लान एमसीए से ही संबंधित है, ये मुलाकात पूरी तरह से खेल के संदर्भ में है, इसे राजनीति से ना जोड़ा जाए।

Advertisement

एक मंच पर तीनों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत के बाद सत्ता परिवर्तन के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहे है, जब तीनों प्रमुख दल के दिग्गज नेता एक मंच पर एक साथ आ रहे हैं, fadanvis shinde1 दोनों पक्ष की मानें तो इस मुलाकात में सिर्फ मुंबई क्रिकेट संघ से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी, बता दें कि कुछ महीने पहले शिवसेना से बगावत कर शिंदे ने बीजेपी के सहयोग से नई सरकार बना ली है।