फील्डिंग की वजह से टीम इंडिया से बाहर किये गये थे ये 3 खिलाड़ी, भारत को जीता चुके हैं वर्ल्डकप

ये तीनों ही दिग्गज भारतीय टीम को विश्वकप जिताने में भी बड़ा रोल निभा चुके हैं, हालांकि फील्डिंग की वजह से इन्हें टीम से बाहर होना पड़ा, इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया।

New Delhi, Oct 19 : टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्हें खराब फील्डिंग की वजह से टीम से बाहर किया गया था, आपको जानकर हैरानी होगी, कि ये तीनों ही दिग्गज भारतीय टीम को विश्वकप जिताने में भी बड़ा रोल निभा चुके हैं, हालांकि फील्डिंग की वजह से इन्हें टीम से बाहर होना पड़ा, इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया।

Advertisement

युवराज सिंह
युवराज सिंह लंबे समय तक भारतीय टीम की फील्डिंग की जान रहे हैं, युवी ने भारत को 2007 में टी-20 और 2011 में आईसीसी विश्वकप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी, नवंबर 2011 में खबर आई, कि युवराज सिंह को फेफड़ों में कैंसर है, हालांकि युवी ने हार नहीं मानी, कैंसर को मात देकर 2012 में फिर से वापसी की, लेकिन उनकी फिटनेस पहले जैसी नहीं रही, वो कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे, युवराज को 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद फिटनेस और फील्डिंग समस्या के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।

Advertisement

वीरेन्द्र सहवाग
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग भी 2007 और 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं, Virender Sehwag वीरु पहली ही गेंद से धुंआधार बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते थे, हालांकि 2012 में ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज के दौरान तत्कालीन कप्तान धोनी ने सहवाग को फील्डिंग में सुस्त होने की वजह से कुछ मैचों में बेंच पर बैठा दिया था, 2013 आते-आते खराब फील्डिंग की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

Advertisement

आशीष नेहरा
आशीष नेहरा टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं, वो भारत के 2011 आईसीसी विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं, नेहरा अपने करियर में चोट और फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं, 2011 विश्वकप के बाद नेहरा फिटनेस की समस्या और फील्डिंग में लचर होने की वजह से टीम से ड्रॉप कर दिया गये थे, हालांकि बाद में उन्होने वापसी की, लेकिन लंबे समय तक नहीं खेल सके।