2 हजार साल में कभी नहीं बना ऐसा अति दुर्लभ महासंयोग, खास योग में होगी लक्ष्मी पूजा

इस बार लक्ष्मी पूजा 24 अक्टूबर शाम 6 बजे बाद होगी, इस समय मालव्य, शश, गजकेसरी, हर्ष और विमल नाम के राजयोग बन रहे हैं, इन 5 शुभ योगों में की गई लक्ष्मी पूजा बहुत ही शुभ रहेगी।

New Delhi, Oct 21 : धर्म ग्रंथों के मुताबिक कार्तिक अमावस्या पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है, इस बार ये त्योहार 24 अक्टूबर सोमवार को मनाया जाएगा, ज्योतिषी के मुताबिक इस बार दिवाली पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है, ऐसा संयोग पिछले 2 हजार सालों में नहीं बना, ग्रहों के शुभ योग के चलते इस बार दीपावली का महत्व और भी बढ गया है, इन शुभ योगों के चलते प्रॉपर्टी तथा अन्य बिजनेस सेक्टर में तेजी आने के योग बन रहे हैं।

Advertisement

4 ग्रह अपनी ही राशि में
उज्जैन के ज्योतिषी पं प्रफुल्ल भट्ट के मुताबिक इस बार दीपावली पर 1-2 नहीं बल्कि 4 ग्रह अपनी ही राशि में रहेंगे, बुध ग्रह स्वराशि कन्या में, शुक्र तुला में, शुक्र मकर में, गुरु मीन राशि में रहेगा, Laxmi (4) इस तरह चार ग्रहों का एक समय में अपनी-अपनी राशि में होना दुर्लभ संयोग हैं, ग्रहों की ऐसी स्थिति पिछले 2000 सालों में अब तक नहीं बनी है, इसके चलते इस बार दीपावली बेहद खास हो गया है।

Advertisement

ऐसा होगा चतुग्रही योग
ज्योतिषी के मुताबिक बुध इस समय कन्या राशि में रहेगा, इसकी अगली राशि तुला है, जहां सूर्य-शुक्र की युति बनेगी, जो आर्थिक उन्नति के योग बनाएगी, शुक्र और बुध के अपनी-अपनी रासि में होने से बिजनेस में सुधार आने की उम्मीद है, vishnu-laxmi देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, गुरु तथा बुध के आमने-सामने होने से आर्थिक मंदी दूर होगी, दूरसंचार सेक्टर में मजबूती देखने को मिलेगी, गुरु पर शनि की दृष्टि रहेगी, जिसके चलते चांदी की कीमतों में उछाल आ सकता है।

Advertisement

5 राज योग में होगी लक्ष्मी पूजा
पुरी के ज्योतिषी डॉ. गणेश मिश्रा के मुताबिक इस बार लक्ष्मी पूजा 24 अक्टूबर शाम 6 बजे बाद होगी, इस समय मालव्य, शश, गजकेसरी, हर्ष और विमल नाम के राजयोग बन रहे हैं, इन 5 शुभ योगों में की गई लक्ष्मी पूजा बहुत ही शुभ रहेगी, laxmi (1) इस दौरान लेन-देन और निवेश करना भी शुभ रहेगा, इसका प्रभाव पूरे साल देखने को मिलेगा, लक्ष्मी पूजा के दौरान चित्रा नक्षत्र रहेगा, जिसके स्वामी मंगल हैं, मंगल के कारण संपत्ति तथा इलेक्ट्रॉनिक बाजार में तेजी आने के योग बन रहे हैं।