सूर्य ग्रहण चमकाएगा इन राशियों का भाग्य, कहीं लाभ तो कहीं हानि

भारत में ये सूर्य ग्रहण दोपहर 2.29 बजे से शुरु होगा, लगभग 4 घंटे 3 मिनट तक चलेगा, इस बार सूर्यस्त होने के बाद भी ग्रहण होगा, शाम 6.32 मिनट पर सूर्यग्रहण की समाप्ति होगी।

New Delhi, Oct 22 : इस बार दिवाली का त्योहार खत्म होते ही सूर्यग्रहण पड़ेगा, पंडित मनोज त्रिपाठी के मुताबिक इस साल का जो सूर्य ग्रहण पड़ रहा है, वो 25 अक्टूबर को होगा, सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले लग जाएगा, सूर्य ग्रहण खास तौर पर कष्ट दाई माना जाता है, हालांकि ये समय विशेष तौर पर पूजा तर्पण, पित कार्य, तंत्र कर्म के लिये सबसे फलदायी माना जाता है, ग्रहण के आरंभ होने पर स्नान करके जप करेंगे, ग्रहण समाप्ति के बाद दान करें, उससे फल प्राप्त होंगे।

Advertisement

तारीख और टाइमिंग भारत में
भारत में ये सूर्य ग्रहण दोपहर 2.29 बजे से शुरु होगा, लगभग 4 घंटे 3 मिनट तक चलेगा, इस बार सूर्यस्त होने के बाद भी ग्रहण होगा, शाम 6.32 मिनट पर सूर्यग्रहण की समाप्ति होगी। इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव संपूर्ण भारत में सभी लोगों पर विशेष तौर पर पड़ने वाला है, Grahan ये सूर्य ग्रहण भोम मासी अमावस्या पर पड़ रहा है, उस दिन राज भंग कराने का कार्य हो सकता है, युद्ध भड़काने का भी कार्य हो सकता है, इस सूर्य ग्रहण के प्रभाव से कहीं दंगे तो कहीं रोग वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Advertisement

इन राशियों पर असर
इस सूर्य ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर प्रभाव दिखेगा, जैसे मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क राशि की बात करें, तो कर्क को छोड़कर पहली तीन राशियों पर चिंता है, मेष राशि की महिलाओं के पति को कष्ट हो सकता है, surya grahan जहां कर्क वालों को विशेष तौर पर धन लाभ होगा, सिंह राशि वालों को कार्य सिद्धि मिलेगी, यानी जो कार्य रुके हुए हैं, वो सफल होंगे, कन्या राशि को धन हानि, दुर्घटना का योग बन रहा है, वहीं वृश्चिक राशि को धन हानि होने की संभावना है, धनि राशि को ये सूर्य ग्रहण उन्नति तथा लाभ देगा, दोनों राशियों के लिये समान रहने वाला है।

Advertisement

कहीं लाभ कहीं हानि
ये सूर्य ग्रहण कहीं लाभ तो कहीं हानि करेगा, लेकिन सूर्य ग्रहण में एक शुभ अवसर भी है, इस दिन दिये हुए गुरु मंत्रों का जाप करें, अपने इष्ट देवता की साधना करें, जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रहण पड़ रहा है, या पितृदोष पड़ा है, surya grahan वो लोग नदी तट के ऊपर जाप करके स्नान करें, खासतौर पर जिन लोगों की कुंडली में सूर्य राहु का ग्रहण योग है, या सूर्य शनि का विशेष योग पड़ा है, ऐसे लोग विशेष तौर पर दान करें, जिससे उनका जीवन सुखमय रहेगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)