पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

कप्तान रोहित शर्मा तथा केएल राहुल की जोड़ी ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताये हैं, ये दोनों ही बल्लेबाज विकेट्स के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं।

New Delhi, Oct 22 : भारत तथा पाकिस्तान के बीच कल टी-20 विश्वकप में महामुकाबला खेला जाएगा, इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें है, पिछले टी-20 विश्वकप में पाकिस्तानी टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था, ऐसे में इस मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा तथा कोच राहुल द्रविड़ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे, आइये जानते हैं कि पाक के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

Advertisement

ओपनिंग जोड़ी
कप्तान रोहित शर्मा तथा केएल राहुल की जोड़ी ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताये हैं, ये दोनों ही बल्लेबाज विकेट्स के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं, ऐसे में पाक के खिलाफ इन दोनों ही बल्लेबाजों का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है।

Advertisement

तीसरे नंबर पर विराट
पिछले एक दशक से नंबर तीन पर विराट कोहली सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, पाक के खिलफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, एक बार उनका बल्ला गरजने लगता है, तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल होता है। suryakumar yadav इसके अलावा नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव तय माने जा रहे हैं, सूर्या 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्हें भारतीय टीम का एबी डिविलियर्स कहा जाता है, वो मैदान को चारों तरफ स्ट्रोक लगा सकते हैं, नंबर 5 पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भेजा जा सकता है, वहीं 6 नंबर पर विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को दी जा सकती है।

Advertisement

इन खिलाड़ियों को मौका
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी को टीम में शामिल किया गया है, ऐसे में शमी को मौका मिल सकता है, उनका साथ देने के लिये भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के साथ युजवेन्द्र चहल को सौंपी जा सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार।