डेढ लाख पाउंड से ज्यादा सैलरी, जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं ऋषि सुनक

द संडे टाइम्स ने अमीर लोगों की हाल ही में जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है, इस संपत्ति के साथ ऋषि ब्रिटेन के सबसे अमीर ढाई सौ लोगों की सूची में 222वें नंबर पर हैं।

New Delhi, Oct 25 : अंग्रेजों ने भारत पर लंबे समय तक राज किया, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है, अब भारतवंशी ऋषि सुनकर वहां के नये प्रधानमंत्री बनेंगे, उन्होने ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसे दुनिया के नामचीन संस्थानों से शिक्षा हासिल की है, वो भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे, आप जानते हैं कि उनकी संपत्ति कितनी है, वो इतनी संपत्ति के मालिक हैं, जितनी वहां के प्रिंस चाल्स को भी नहीं है।

Advertisement

इतनी है ऋषि की संपत्ति
द संडे टाइम्स ने अमीर लोगों की हाल ही में जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है, इस संपत्ति के साथ ऋषि ब्रिटेन के सबसे अमीर ढाई सौ लोगों की सूची में 222वें नंबर पर हैं, ऋषि तथा उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कुल 4 मकान है, दो मकान लंदन में, एक यार्कशायर में, एक अमेरिका के लॉस एंजिल्स में, लंदन में उनका जो मकान है, उसकी कीमत करीब 7 मिलियन पाउंड है, उनकी यार्कशायर में जो हवेली है, वो 12 एकड़ जमीन में फैली है, वो हवेली काफी खूबसूरत बताई जाती है, इनके अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया में उनका एक पेंट हाउस भी है, वो मकान इसलिये भी यादगार है, क्योंकि वहीं हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की शूटिंग हुई थी, ये वही फिल्म है जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने काम किया है।

Advertisement

सुनक की पत्नी अक्षता
ऋषि सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति तथा सुधा मुर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शदी की है, Rishi-Sunak अक्षता के पास इंफोसिस के काफी शेयर हैं, संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षता मूर्ति की संपत्ति 430 मिलियान पाउंड है, वो ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा अमीर हैं।

Advertisement

ऋषि सुनक क्या करते थे
राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक क्या करते थे, ये सवाल लोगों के मन में खूब आ रहा है, ब्रिटेन के सांसद तथा चांसलर के रुप में सुनक का वेतन 1,51,649 पाउंड है, पीएम बनने के बाद इसमें और बढोतरी हो जाएगा, ऋषि राजनीति में आने से पहले दो हेज फंडों में हिस्सेदार थे, जिससे उन्होने काफी कमाई अर्जित की है, इसके अलावा वो निवेश बैंकर भी थे, शादी के बाद उनकी संपत्ति में भारी इजाफा हुआ, क्योंकि अक्षता के पास इंफोसिस की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी है।