भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश चाहते हैं केजरीवाल, मुसलमानों के ऐतराज पर दी ऐसी दलील

डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा, कि कई बार देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिलने से प्रयास सफल नहीं होते हैं, केजरीवाल ने कहा कि लक्ष्मी-गणेश जी की नोट पर तस्वीर लगाने से देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।

New Delhi, Oct 26 : दिल्ली के सीएम तथा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाई जाए, नोट के एक तरफ गांधी जी को तस्वीर को बरकरार रखते हुए दूसरी तरफ उन्होने लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की है, जिससे उनका आशीर्वाद मिलेगा, देश की तरक्की होगी, केजरीवाल की इस मांग को गुजरात चुनाव से जोड़कर देखते हुए मुसलमामनों की नाराजगी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है, हालांकि केजरीवाल ने उस पर मुस्लिम देश इंडोनेशिया का उदाहरण दिया है।

Advertisement

तस्वीर लगाने से आशीर्वाद मिलेगा
डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा, कि कई बार देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिलने से प्रयास सफल नहीं होते हैं, केजरीवाल ने कहा कि लक्ष्मी-गणेश जी की नोट पर तस्वीर लगाने से देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा, मुसलमानों की संभावित नाराजगी पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि 85 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया ने भी अपनी करेंसी पर गणेश जी की तस्वीर लगा रखी है। उन्होने कहा कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, 85 फीसदी से ज्यादा मुसलमान हैं, 2 फीसदी से भी कम हिंदू हैं वहां पर, लेकिन उन्होने भी नोट पर गणेश जी की तस्वीर छापी है, ये एक बहुत अहम कदम है, जो केन्द्र सरकार को उठाना चाहिये, मैं 130 करोड़ लोगों की तरफ से केन्द्र सरकार तथा प्रधानमंत्री मोदी से ये अपील करता हूं।

Advertisement

किसी के खिलाफ नहीं बोल रहे
अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया कि क्या इस पर विशेष समुदाय को ऐतराज नहीं होगा, तो उन्होने कहा हम किसी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, हम ये नहीं कह रहे हैं कि इसको हटाओ उसको रखो, हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, arvind Kejriwal जब इंडोनेशिया कर सकता है, तो हम भी कर सकते हैं, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिये, सबकी समृद्धि और संपन्नता की बात हो रही है, अगर इंडोनेशिया कर सकता है, तो हम भी कर सकते हैं, लक्ष्मी जी ऐसी देवी हैं, जिनको समृद्धि और संपन्नता की देवी माना गया है।

Advertisement

आरोप लगाने दीजिए
हिंदुत्व कार्ड को लेकर पूछे गये सवाल के सवाल में केजरीवाल ने कहा कि आरोप लगाने वाले तो 100 आरोप लगाएंगे, आरोप लगाने दीजिए, मैंने पिछले कुछ दिनों में कई लोगों से बातें की, सबने कहा कि बहुत अच्छा आइडिया है, kejriwal ऐसा होना चाहिये, उन्होने कहा कि वो पीएम मोदी को खत लिखकर भी ये मांग करने वाले हैं, आप संयोजक ने कहा कि वो सभी नोटों को बदलने की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन जो नये नोट हर महीने छापे जाते हैं, उन पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाई जाए, धीरे-धीरे ये नोट पुराने नोटों को रिप्लेस कर देंगे।