बेहद कम लागत में शुरु करें बिंदी का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

आजकल बिंदी की डिमांड बढती जा रही है, फेस्टिवल सीजन में इसकी मांग दोगुनी-तीन गुनी हो जाती है, आजकल बिंदी सुहागन औरतों के साथ ही कुंवारी लड़कियां भी लगाती है।

New Delhi, Oct 26 : अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरु करने का सोच रहे हैं, जिसमें कम पैसा लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है, तो हम आपको यहां ऐसा ही एक आइडिया देने वाले हैं, आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताते हैं, जिसे आप कम पैसे में शुरु कर सकते हैं, इसके लिये आपके घर का एक कमरा भी पर्याप्त है, जी हां, हम बात कर रहे हैं बिंदी मेकिंग बिजनेस का, इस बिजनेस को एक छोटी सी मशीन के जरिये शुरु किया जा सकता है, इसके लिये आपको कोई ऑफिस या फैक्ट्री लगाने की जरुरत नहीं है।

Advertisement

बिंदी की डिमांड
आजकल बिंदी की डिमांड बढती जा रही है, फेस्टिवल सीजन में इसकी मांग दोगुनी-तीन गुनी हो जाती है, आजकल बिंदी सुहागन औरतों के साथ ही कुंवारी लड़कियां भी लगाती है, त्योहार के सीजन में औरतें और लड़कियां अपने श्रृंगार के लिये बिंदी का इस्तेमाल जरुर करती है, बिंदी 16 श्रृंगारों में से एक है, कुछ समय पहले सिर्फ गोल आकार की बिंदी की मांग थी, लेकिन अब बाजार में कई तरह तथा डिजाइन में बिंदिया मिलने लगी है।

Advertisement

एक महिला सलाना 12 से 14 पैकेट बिंदी करती है इस्तेमाल
बिंदी का बाजार इन दिनों काफी बड़ा होता जा रहा है, आंकड़ों के मुताबिक एक महिला साल में 12 से 14 पैकेट बिंदी इस्तेमाल करती है, आपको बता दें कि सिर्फ 10 हजार रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरु किया जा सकता है, इसके लिये आपको कच्चे माल की जरुरत पड़ेगी, मखमल कपड़ा, गोंद, क्रिस्टल, मोती आदि की जरुरत होगी, आपको ये चीजें आसानी से बाजार में मिल जाएगी।

Advertisement

किन चीजों की जरुरत
आपको शुरुआत में बिंदी प्रिटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन और गमिंग मशीन की जरुरत होगी, इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर तथा हैंड टूल की जरुरत होगी, हालांकि शुरुआत आप मैनुअल मशीन की मदद से भी कर सकते हैं, कारोबार बढने के साथ ऑटोमेशन मशीन ले सकते हैं। इस इस बिजनेस से कमाई की बात करें, तो इसमें 50 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा है, अगर आप अपने शहर के कास्मेटिक दुकानों पर बिंदी की सप्लाई करते हैं, तो 30 से 50 हजार रुपये तक महीना कमा सकते हैं।