पहले रोहित, फिर विराट और सूर्या, एक साथ 3 पचासा, टीम इंडिया ने बनाया महारिकॉर्ड

आईसीसी टी-20 विश्वकप में अब तक सिर्फ 3 बार ही ऐसा हुआ है, सबसे पहले ये उपलब्धि भारत ने अपने नाम की थी, 2007 टी-20 विश्वकप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये थे।

New Delhi, Oct 27 : टीम इंडिया ने आईसीसी टी-20 विश्वकप 2022 में अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिये 108 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके सामने नीदरलैंड की टीम ढेर हो गई, भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया। सूर्या ने 204 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, उन्होने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Advertisement

2016 के बाद पहला मौका
सूर्य कुमार यादव ने 25 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली, साल 2016 के बाद ये पहला मौका है, suryakumar yadav जब टी- 20 विश्वकप में किसी भी मुकाबले में एक टीम के 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया हो, इस मुकाबले में भारत के तीन बल्लेबाजों ने पचासा जड़ा।

Advertisement

3 बार ऐसा हुआ
आईसीसी टी-20 विश्वकप में अब तक सिर्फ 3 बार ही ऐसा हुआ है, सबसे पहले ये उपलब्धि भारत ने अपने नाम की थी, 2007 टी-20 विश्वकप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये थे, TEam india1 उस मुकाबले में भारत की ओर से गौतम गंभीर (58 रन), वीरेन्द्र्र सहवाग (68 रन) और युवराज सिंह (58 रन) ने पचासा लगाया था।

Advertisement

दूसरा मैच
टी-20 विश्वकप 2016 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियन में इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था, इस मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीन बल्लेबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया था।