बिहार के लाल का ब्रिटेन में कमाल, ऋषि सुनक ने बिहार के लोगों को दिया गौरव का पल

इसी साल ऋषि सुनक पीएम पद के उम्मीदवार थे, तब प्रज्ज्वल को उनकी पार्टी ने मुख्य अभियान टीम में शामिल किया था, अब जीत के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं।

New Delhi, Oct 28 : भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं, इसके साथ ही बिहार को भी खुशी मिली है, देश के प्रथम राष्ट्रपति देने वाले राजेन्द्र बाबू की धरती पर जन्मे बिहार के सिवान जिले के लाल प्रज्ज्वल पांडेय ने ब्रिटेन में अपना जलवा दिखाया है, सिवान के जीरादेई प्रखंड के जमापुर गांव निवासी प्रज्ज्वल को ऋषि सुनक की कोर कमेटी में शामिल किया गया है।

Advertisement

उनकी टीम का मुख्य सदस्य
इसी साल ऋषि सुनक पीएम पद के उम्मीदवार थे, तब प्रज्ज्वल को उनकी पार्टी ने मुख्य अभियान टीम में शामिल किया था, अब जीत के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं, rishi sunak (2) प्रज्ज्वल बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के सिंदरी के रहने वाले हैं, लेकिन उनका जन्म सिवान के जीरादेई प्रखंड के जमापुर में हुआ था, उनके पिता का नाम राजेश पांडेय है, जिनकी गांव में भी अच्छी पकड़ है, पिता और मां मनीषा पांडेय इंग्लैंड में ही रहते हैं, वहां चाचा धनबाद में रहते हैं।

Advertisement

16 साल की उम्र में ये काम
सिर्फ 16 साल की उम्र में प्रज्ज्वल ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य बन गये थे, उससे पहले वो 2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गये थे, युवा संसद सदस्य के तौर पर ब्रिटेन की संसद में पहली बार भाषण दिया था, जिसके बाद वहां के लोग भी उनके प्रशंसक हो गये, बहन प्रांजल पांडेय कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढाई कर रही हैं।

Advertisement

होनहार छात्र
प्रज्ज्वल पांडेय के करीबियों का कहना है कि वो शुरु से ही काफी होनहार छात्र रहा है, उनके रिश्तेदार विनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि इतने बड़े पद पर रहने के बाद भी वो जब भी भारत या कभी-कभार अपने गांव आते हैं, तो पहले की तरह ही लोगों से मिलते-जुलते हैं, हालांकि लोगों का कहना है कि प्रज्ज्वल के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री की टीम में शामिल होना ये हम लोगों के लिये और हमारे क्षेत्र के लिये गौरव की बात है।