मोरबी में बड़ा हादसा, 141 शव बरामद, वायुसेना विमान और गरुड़ कमांडो रवाना

रक्षा अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के साथ वायुसेना का विमान राहत कार्यों के लिये रवाना हो गया है, एक घंटे में दूसरा विमान भेजा जाएगा।

New Delhi, Oct 31 : गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर 30 अक्टूबर को एक केबल ब्रिज टूट गया, हादसे में 141 लोगों के मौत की खबर है, वहीं अब तक 175 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है, राहत तथा बचाव कार्य तेजी से जारी है, गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष सांधवी ने सोमवार सुबह तक मृतकों की संख्या 132 बताई है, उन्होने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दिये गये हैं, इसके लिये 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन भी किया गया है, गुजरात पुलिस ने अब तक 130 शवों के मिलने की जानकारी दी है।

Advertisement

शव बरामद
इससे पहले पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा था कि मोरबी में केबल ब्रिज हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं राजकोट से बीजेपी सांसद मोहन कुंडरिया ने कहा कि हम घटना को गंभीरता से ले रहे हैं, बचाव कार्य जारी है, अभी तक बरामद शवों में बच्चे, महिला तथा वृद्धों की संख्या ज्यादा है।

Advertisement

राहत-बचाव कार्य
गुजरात सीएम ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई है, भारतीय नौसेना के 50 कर्मियों के साथ एनडीआरएफ के 3 दस्ते, भारतीय वायुसेना के 30 जवानों के साथ बचाव तथा राहत अभियान के लिये सेना के 2 कॉलम और फायर बिग्रेड की 7 टीमें राजकोट, जामनगर, दीव, तथा सुरेन्द्र नगर से उन्नत उपकरणों के साथ मोरबी के लिये रवाना हुई है, वहीं एसडीआरएफ की 3 तथा राज्य रिजव पुलिस के 2 दस्ते भी बचाव तथा राहत कार्यों के लिये मोरबी पहुंच रही है, इलाज के लिये राजकोट सिविल अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।

Advertisement

वायुसेना का विमान तथा गरुड़ कमांडो रवाना
रक्षा अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के साथ वायुसेना का विमान राहत कार्यों के लिये रवाना हो गया है, एक घंटे में दूसरा विमान भेजा जाएगा, जामनगर और आस-पास के अन्य स्थानों में बचाव कार्यों के लिये हेलीकॉप्टर को तैयार रखा गया है, भुज तथा अन्य स्थानों गरुड़ कमांडो को मोरबी के लिये भेजा गया है।