नवंबर में 10 दिन रहेंगे बैंक बंद, देख लीजिए पूरी लिस्ट, कब-कब है छुट्टी

अक्टूबर के अपेक्षा नवंबर में बैंकों का अवकाश सिर्फ 4 दिनों के लिये ही रहने वाला है, बाकी 6 दिन शनिवार तथा रविवार की छुट्टियां है, ऐसे में आपको बैंक संबंध काम पड़ते हैं, तो लिस्ट देख लीजिए।

New Delhi, Oct 01 : त्योहारों का सीजन खत्म हो चुका है, धनतेरस तथा दिवाली की छुट्टियों के बाद नवंबर में 10 दिनों के लिये बैंकों में छुट्टियां रहने वाला है, हालांकि अक्टूबर के अपेक्षा नवंबर में बैंकों का अवकाश सिर्फ 4 दिनों के लिये ही रहने वाला है, बाकी 6 दिन शनिवार तथा रविवार की छुट्टियां है, ऐसे में आपको बैंक संबंध काम पड़ते हैं, तो लिस्ट देख लीजिए।

Advertisement

किस-किस दिन बैंक बंद
1 नवंबर- कर्नाटक राज्योत्सव- ये कर्नाटक का स्थापना दिवस है, bank इसलिये बंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे, अन्य सभी सर्किलों के बैंक 1 नवंबर को खुले रहेंगे।

Advertisement

8 नवंबर- गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा- आईजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नईदिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, देहरादून, तथा हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे, बाकी अन्य सर्किलों में खुले रहेंगे। Bank
11 नवंबर- कनकदास जयंती और वांग्ला महोत्सव- बंगलुरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे, देश के अन्य जगहों पर खुले रहेंगे।
13 नवंबर- सेंग कुत्सनेम- शिलांग को छोड़कर सभी सर्किलों में बैंक खुले रहेंगे।

Advertisement

शनिवार तथा रविवार
आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक नवंबर में रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे, जिसमें 6 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर, और 27 नवंबर को भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। bank5 आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है, शनिवार, रविवार को छोड़कर ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाली हैं।