चहल का राहुल और अर्शदीप से मजेदार बातचीत, पूछा ऐसा सवाल, वीडियो

मैच के बाद भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने केएल राहुल और अर्शदीप सिंह से खास बातचीत की, ये जानने की कोशिश की, कि मैदान में उनके दिमाग में क्या चल रहा था।

New Delhi, Nov 04 : टी-20 विश्वकप 2022 का 35वां मुकाबले 2 नवंबर को भारत तथा बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला गया, बारिश से प्रभावित मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत हासिल की, मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, टीम के लिये पारी की शुरुआत करते हुए केएल राहुल रंग में नजर आये, उन्होने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, इससे पहले वो टूर्नामेंट में जूझते नजर आ रहे थे।

Advertisement

विराट का भी पचासा
वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिये उतरे विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतक लगाया, उन्होने 44 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली, गेंदबाजी के दौरान युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बार फिर चमके, Virat 5 उन्होने टीम के लिये 4 ओवर में 38 रन देकर 2 महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, खास बात यही रही कि उन्होने टीम के लिये आखिरी ओवर भी डाला, उन्होने लक्ष्य का बखूबी बचाव किया।

Advertisement

चहल की खास बातचीत
मैच के बाद भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने केएल राहुल और अर्शदीप सिंह से खास बातचीत की, ये जानने की कोशिश की, कि मैदान में उनके दिमाग में क्या चल रहा था, उन्होने पहले केएल राहुल से बात की, उन्होने पूछा कि शुरुआती 2-3 मैचों में बल्ले से रन नहीं निकला, तो आगे के लिये आपने कैसे प्लान बनाया, चहल के इस सवाल के जवाब में उन्होने कहा मैं फोकस कर रहा था कि मुझे आगे क्या करना है, जो मैच बीत गया, वो बीत गया, यहां मैंने क्या गलतियां की, मैंने क्या सीखा, एक बार जब आपके बल्ले से एक दो बड़े शॉट निकल जाते हैं, तो मन में चल रहे नकारात्मक सोच भी बाहर निकल जाती है।

Advertisement

अर्शदीप ने क्या कहा
राहुल के बाद चहल ने अर्शदीप से बात की, उन्होने पूछा आखिरी ओवर के प्रेशर के बारे में बताइये, इस सवाल पर युवा गेंदबाज ने मुस्कुराते हुए कहा आपके साथ रहते हुए सीख लिया है पाजी प्रेशर नहीं लेना है, गेम में बिल्कुल, इस पर चहल ने उन्हें रोकते हुए कहा, ये नहीं बॉलिंग के बारे में बताओ आप, फिर उन्होने कहा आखिरी ओवर में यॉर्कर मारने की कोशिश की थी, फिर लगा वो स्कूप शॉप मार सकता है, तो बाउंसर डाल दी, लेकिन छक्का पड़ गया, तो फिर यॉर्कर की तरफ रुख कर लिया।