गुजरात चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की पार्टी को तगड़ा झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ

इंद्रनील राजगुरु ने कहा कि वो हमेशा से कांग्रेस के साथ थे, उनके पार्टी छोड़ने के फैसले पर उनका परिवार भी सहमत नहीं था, उन्होने कहा मैंने बीजेपी को हराने के लिये आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था, लेकिन मुझे महसूस हुआ, कि वो बीजेपी की तरह ही लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

New Delhi, Nov 05 : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में खूब गहमागहमी है, इस बीच आप नेता इंद्रनील राजगुरु ने शुक्रवार 4 नवंबर को कांग्रेस का दामन थाम लिया है, वो पहले भी कांग्रेस में ही थे, लेकिन बीच में आम आदमी पार्टी में चले गये थे, फिर से उन्होने कांग्रेस में वापसी की है।

Advertisement

हमेशा कांग्रेस के साथ
उन्होने कहा कि वो हमेशा से कांग्रेस के साथ थे, उनके पार्टी छोड़ने के फैसले पर उनका परिवार भी सहमत नहीं था, उन्होने कहा मैंने बीजेपी को हराने के लिये आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था, लेकिन मुझे महसूस हुआ, कि वो बीजेपी की तरह ही लोगों को गुमराह कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आप का कहना है कि इंद्रनील सीएम उम्मीदवार ना बनाये जाने से आप से नाराज थे, कांग्रेस ने अभी तक अपने सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, आप द्वारा सीएम उम्मीदवार घोषित किये जाने के कुछ घंटों बाद ही इंद्रनील कांग्रेस में शामिल हो गये।

Advertisement

आप के लिये झटका
आपको बता दें कि इंद्रनील सौराष्ट्र में कद्दावर नेता हैं, उनका पार्टी छोड़ना आप के लिये बड़ा झटका है, इंद्रनील राजगुरु ने दावा किया कि वो आप बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है, वहीं आप ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राजगुरु चाहते थे कि उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए। इंद्रनील राजगुरु पूर्व विधायक हैं, वो राजकोट के रहने वाले हैं, सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं, कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के बाद उन्होने कहा बीजेपी देश के लिये एक बुरी पार्टी है, मैं ये सोचकर आप में शामिल हो गया कि शायद ये पार्टी बीजेपी को हरा सकती है, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि ये पार्टी भी उतनी ही खराब है, बीजेपी की तरह आप भी लोगों को बेवकूफ बनाती है, कांग्रेस ऐसी नहीं है, इसलिये मैं वापस आ गया।

Advertisement

आप का पलटवार
आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि पिछले कई दिनों से इंद्रनील भाई पार्टी पर उन्हें सीएम उम्मीदवार के रुप में पेश करने के लिये दबाव डाल रहे थे, आप ने फैसला लिया कि सीएम उम्मीदवार सिर्फ जनता की राय से घोषित किया जाएगा, इशुदान गढवी पार्टी के लिये सीएम उम्मीदवार हैं।