सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं, जिम्बॉब्बे के खिलाफ उन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, इसके साथ ही उन्होने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

New Delhi, Nov 06 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, टी-20 विश्वकप 2022 में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं, जिम्बॉब्बे के खिलाफ उन्होने धमाकेदार पारी खेली, इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं, जिसे पाने के लिये बड़े-बड़े बल्लेबाज तरसते हैं।

Advertisement

सूर्या का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं, जिम्बॉब्बे के खिलाफ उन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, इसके साथ ही उन्होने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, suryakumar yadav सूर्या के मैदान के चारों तरफ शॉट लगाये, उन्होने 25 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे, इसके साथ ही उन्होने 2022 में टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिये हैं, एक साल में टी-20 क्रिकेट में 1 हजार रन बनाने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

Advertisement

शानदार फॉर्म में हैं सूर्या
टी-20 विश्वकप 2022 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब रन उगल रहा है, suryakumar yadav उन्होने नीदरलैंड के खिलाफ 51, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 तथा अब जिम्बॉब्बे के खिलाफ नाबाद 61 रनों की पारी खेली है, टी-20 विश्वकप 2022 की पांच पारियों में सूर्या ने 225 रन बनाये हैं।

Advertisement

छोटे से करियर में किया प्रभावित
सूर्यकुमार यादव पिछले एक साल में नंबर चार पर टीम इंडिया के लिये सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गये हैं, जब वो अपनी लय में होते हैं, तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देते हैं, वो लंबे हिट्स लगाने में माहिर हैं, उन्होने भारत के लिये अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में 38 मैचों में 1209 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।

https://twitter.com/BCCI/status/1589187260964294657

Advertisement