घर में घिर गये अखिलेश, अपर्णा हो सकती है बीजेपी उम्मीदवार, चाचा के बयान ने चढाया सियासी पारा

अखिलेश यादव चापलूसों से घिरे हुए हैं, मेरे साथ समाजवादी लोग हैं, हमारी ही असली समाजवादी पार्टी है, यहां कोई लालची नहीं है- शिवपाल यादव

New Delhi, Nov 09 : सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, सपा तथा बीजेपी के बीच टक्कर मानी जा रही है, इन सबके बीच सबकी निगाहें प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पर टिकी है, जानकारों का कहना है कि चाहे रामपुर हो या फिर मैनपुरी, दोनों ही सीटों पर शिवपाल की बड़ी भूमिका रहने वाली है, मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे शिवपाल ने इशारों ही इशारों में अपने भतीजे तथा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है, प्रसपा को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए शिवपाल यादव ने बगैर नाम लिये कहा अखिलेश चापलूसों से घिरे हुए हैं।

Advertisement

क्या कहा
गोरखपुर पहुंचे शिवपाल यादव ने एक होटल उद्घाटन कार्यकर्म में इशारों में कहा कि अखिलेश यादव चापलूसों से घिरे हुए हैं, मेरे साथ समाजवादी लोग हैं, हमारी ही असली समाजवादी पार्टी है, shivpal yadav यहां कोई लालची नहीं है, साथ ही शिवपाल ने कहा कि 5 दिसंबर को होने वाले मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव प्रदेश ही नहीं देश की तकदीर का फैसला करेगा।

Advertisement

अपर्णा के प्रत्याशी बनाने पर साधी चुप्पी
हालांकि सपा की ओर से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाने तथा उसे समर्थन देने के सवाल पर शिवपाल यादव गोलमोल जवाब देते दिखे, उन्होने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी की ओर से नाम तय हो जाने दो, खुद के चुनावी मैदान में उतरने पर उन्होने कहा कि अभी सपा की ओर से फैसला होने दीजिए, बीजेपी की ओर से अपर्णा यादव को उम्मीदवार बनाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कुछ भी नहीं बोला, चुप्पी साध गये।

Advertisement

मुश्किल हो सकती है सपा की राह
आपको बता दें कि यादव बाहुल्य सीट मैनपुरी में सपा के सामने शिवपाल यादव बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं, अगर सपा को इनका समर्थन नहीं मिलता है, तो मुलायम की विरासत को बचाना आसान नहीं होगा, shivpal yadav मैनपुरी की 5 विधानसभा सीटों में से 3 पर सपा, तो दो पर बीजेपी का कब्जा है, खुद शिवपाल जसवंत नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।