अगर आपके पास भी है 2 हजार रुपये के नोट, तो जान लें जरूरी बात, RBI ने दी जानकारी

पिछले 3 साल से 2 हजार रुपये का एक भी नोट नहीं छापा गया है, ऐसे में ये नोट सर्कुलेशन में ज्यादा नहीं है।

New Delhi, Nov 11 : 2 हजार रुपये के नोटों को लेकर बड़ी खबर आई है, 6 साल पहले हुई नोटबंदी के बाद देशभर में काफी कुछ बदला है, देशभर में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढा है, इस बीच 2 हजार रुपये के नोटों को लेकर बड़ी बात सामने आई है, मार्केट में एक बार फिर से नोट काफी कम दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है।

Advertisement

नहीं छप रहे 2 हजार के नये नोट
मालूम हो कि पिछले 3 साल से 2 हजार रुपये का एक भी नोट नहीं छापा गया है, rupee ऐसे में ये नोट सर्कुलेशन में ज्यादा नहीं है, एक आरटीआई के मुताबिक साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान 2 हजार रुपये का कोई नया नोट नहीं छापा गया है।

Advertisement

आरबीआई जारी करता है नोट
आरबीआई की ओर से इस समय बाजार में 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट जारी किये जा रहे हैं, rupees प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था, जिसके बाद 2000 और 500 रुपये के नये नोट जारी किये गये थे।

Advertisement

कितनी घटनी 2 हजार नोटों की हिस्सेदारी
नये नोटों को जारी करने का उद्देश्य ये था कि जल्द से जल्द देशभर में नये नोट फैल जाएं, लेकिन अब इस समय बाजार में 2 हजार रुपये के नोट काफी कम दिखाई दे रहे हैं, Rupees (1) आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2022 तक देशभर में सर्कुलेशन में 2 हजार रुपये के नोटों की हिस्सेदारी सिर्फ 13.8 फीसदी रह गई है। अगर नकली नोटों की संख्या की बात करें, तो साल 2018 में ये 54,776 थी, साल 2019 में ये आंकड़ा 90,566 और 2020 में 2,44,834 नोट हो गया।