बंगाली ब्यूटी से शादी, करोड़ों की संपत्ति, ऐसी है टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की निजी जिंदगी

अर्नब गोस्वामी का जन्म 7 मार्च 1973 को असम के गुवाहाटी में मनोरंजन गोस्वामी और सुप्रभा गेन गोस्वामी के घर हुआ था, उनके पिता भारतीय सेना में थे, बाद में बीजेपी में शामिल हो गये।

New Delhi, Nov 14 : अर्नब गोस्वामी देश के चर्चित टीवी पत्रकार हैं, उन्होने रिपब्लिक टीवी शुरु की है, हालांकि विवादों से भी उनका पुराना नाता रहा है, अर्नब अपनी आक्रामक पत्रकारिता के लिये जाने जाते हैं, वो इंगलिश के साथ-साथ हिंदी न्यूज पत्रकारिता में भी काफी फेमस हो चुके हैं, अर्नब एनडीटीवी, टाइम्स नाऊ जैसे बड़े मीडिया संस्थान में बड़े पदों पर काम कर चुके हैं, आइये आज हम आपको उनकी लाइफ, करियर और लव लाइफ के बारे में बताते हैं।

Advertisement

जन्म और परिवार
अर्नब गोस्वामी का जन्म 7 मार्च 1973 को असम के गुवाहाटी में मनोरंजन गोस्वामी और सुप्रभा गेन गोस्वामी के घर हुआ था, उनके पिता भारतीय सेना में थे, बाद में बीजेपी में शामिल हो गये, Arnab Goswami जबकि मां एक लेखक हैं, अर्नब के दादा रजनी कांता गोस्वामी वकील थे, जबकि नाना गौरीशंकर भट्टाचार्य सीपीआई से विधायक थे, कई सालों तक असम में नेता प्रतिपक्ष के रुप में काम करते रहे।

Advertisement

शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन
अर्नब के पिता सेना में थे, इस वजह से उन्होने देश के विभिन्न स्कूलों से पढाई की, उन्होने अपनी माध्यमिक परीक्षा दिल्ली छावनी के सेंट मैरी स्कूल से की, arnab goswami फिर उच्च माध्यमिक परीक्षा जबलपुर छावनी के केन्द्रीय विद्यालय से पास की, फिर डीयू के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, फिर सोशल एंथ्रोपॉलजी में मास्टर्स के लिये 1994 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गये।

Advertisement

करियर
अर्नब गोस्वामी ने पढाई पूरी करने के बाद कोलकाता में द टेलीग्राफ के साथ पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद वो दिल्ली चले आये, एनडीटीवी में शामिल हो गये, वो इस चैनल पर न्यूज ऑवर में एंकरिंग करते थे, फिर न्यूज टुनाइट नाम से प्रोग्राम करने लगे, जिसे डीडी मेट्रो न्यूज चैनल पर प्रसारित किया जाता था, 2006 में उन्होने टाइम्स नाऊ बतौर प्रधान संपादक ज्वाइन की, टाइम्स नाऊ में फ्रैंकली स्पीकिंग विद अर्नब कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसमें उन्होने देश के कई बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू किया, साल 2016 में उन्होने खुद का वेंचर रिपब्लिक टीवी की शुरुआत की।

लव लाइफ
अर्नब गोस्वामी ने सम्यब्रता रे से शादी की है, अर्नब की सम्यब्रता से पहली मुलाकात डीयू में हिंदू कॉलेज में पढाई के दौरान हुई थी, अर्नब असम से हैं, तो सम्यब्रता मूल रुप से बंगाल की रहने वाली हैं, arnab wife कॉलेज के दिनों में ही दोनों करीब आये, ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अर्नब उच्च शिक्षा के लिये इंग्लैंड चले गये, वहीं सम्यब्रता ने जनवरी 1993 में एबीपी ग्रुप में बतौर ट्रेनी अपना करियर शुरु किया, ऑक्सपोर्ड यूनिवर्सिटी से पढाई करके लौटने के बाद अर्नब ने सम्यब्रता से शादी कर ली, दोनों का एक बेटा भी है।

अर्नब की नेटवर्थ
अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मालिक हैं, जिसका तीन न्यूज चैनल है, अंग्रेजी में रिपब्लिक टीवी, हिंदी में रिपब्लिक भारत और बांग्ला में रिपब्लिक बांग्ला, अर्नब की कुल संपत्ति 34 मिलियन डॉलर यानी करीब 253 करोड़ रुपये है, उनका मुंबई में एक घर है, जिसे उन्होने 2009 में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, आज उसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है, इसके साथ ही अर्नब महंगी कारों के भी शौकीन हैं, उनके पास मर्सिडीज बेंज, और बीएमडब्लयू जैसी कार है, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है।