कॉल सेंटर में प्यार, घर वालों से बगावत, लिव इन, फिर 35 टुकड़े, आफताब-श्रद्धा की पूरी कहानी

पुलिस अधिकारियों ने मामले में बताया कि आरोपित आफताब और श्रद्धा दोनों मुंबई के कॉल सेंटर में नौकरी करते थे, साथ काम करते हुए दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया, हालांकि परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, तो दोनों ने मुंबई छोड़ने का फैसला लिया।

New Delhi, Nov 14 : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे हत्या केस का खुलासा किया है, जिसने राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक सनसनी मचा दी थी, 6 महीने पहले हुए इस हत्याकांड के राज का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, दिल्ली में हुए खौफनाक कत्ल में जो बातें सामने आई है, वो रोंगटे खड़े करने वाली है, आरोपित युवक आफताब ने लिव में रह रही गर्लफ्रेंड श्रद्धा की पहले गला दबाकर जान ले ली, फिर शव के 35 टुकड़े किये, इसके बाद एक-एक करके सभी अंगों को दिल्ली के जंगलों में ठिकाने भी लगा दिया, अब श्रद्धा के परिजनों ने जब बेटी की खोजबीन शुरु की, तो परतें खुलने लगी।

Advertisement

कॉल सेंटर में नौकरी
पुलिस अधिकारियों ने मामले में बताया कि आरोपित आफताब और श्रद्धा दोनों मुंबई के कॉल सेंटर में नौकरी करते थे, साथ काम करते हुए दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया, हालांकि परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, तो दोनों ने मुंबई छोड़ने का फैसला लिया, दोनों दिल्ली आ गये, महरौली के छतरपुर इलाके में किराये के एक फ्लैट में रहने लगे।

Advertisement

शादी का दबाव
बताया जा रहा है कि दिल्ली में कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा, लेकिन जब श्रद्धा ने आफताब पर शादी का दबाव बनाया, तो दोनों के बीच झगड़े शुरु हो गये, दोनों के बीच 18 मई को खूब झगड़ा हुआ, आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा की गला दबाकर जान ले ली, आफताब ने इसके बाद शव के 35 टुकड़े किये, शव से बदबू ना आये, इसलिये 300 लीटर का फ्रीज खरीद लाया, लाश के टुकड़े उसमें डाल दिये।

Advertisement

लाश को लगाता रहा ठिकाने
पुलिस ने बताया कि आरोपित ने इसके बाद शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की शुरुआत की, वो रात करीब 2 बजे शव के कुछ टुकड़े लेकर निकलता, फिर दक्षिण दिल्ली के जंगल एरिया में फेंक देता था, करीब 18 दिनों तक वो ऐसा करता रहा, पिछले 6 महीने में वो मान चुका था कि उसकी करतूत कभी सामने नहीं आएगी, लेकिन इस बीच जब श्रद्धा ने घर वालों से लंबे समय तक बात नहीं की, तो उन्हें चिंता हुई, उन्होने देखा कि श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है, महाराष्ट्र के पालघर में रहने वाले श्रद्धा के पिता विकास बेटी की तलाश में दिल्ली पहुंचे, जब वो श्रद्धा के फ्लैट पर आये तो बंद था, उन्होने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस में दी, उन्होने पुलिस को बेटी के रिश्ते के बारे में भी बताया, शक जाहिर की, कि गुमशुदगी के पीछे आफताब का हाथ हो सकता है, शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की, तो आफताब को ट्रेस कर लिया गया, पूछताछ में उसने अपराध कबूल लिया है, उसने बताया कि श्रद्धा शादी के लिये दबाव बना रही थी, इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था, फिलहाल कोर्ट ने आरोपित को 5 दिन के लिये पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।