जब तक लड़की वेश्या ना बन जाए… अक्षरा सिंह का बिहार सरकार पर बड़ा तंज, जानिये मामला

ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चेन चलाने वाली प्रियंका का वीडियो सामने आया था, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही थी, उन्होने कहा ये बिहार है, यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वो किचन तक सीमित रहती है।

New Delhi, Nov 16 : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पटना की चर्चित ग्रेजुएट चायवाली के समर्थन में खुलकर सामने आई है, अक्षरा ने कहा लड़की को तब तक प्रताड़ित करते रहो, जब तक वो वेश्या ना बन जाए, बिहार सरकार पर लानत है, सरकार का महिला सशक्तिकरण का यही नमूना है, आपको बता दें कि अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई में ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का टी-स्टॉल प्रशासन ने हटा लिया था।

Advertisement

अक्षरा का पोस्ट
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है, उन्होने कहा ये महिला सशक्तिकरण का जीता जागता नमूना है, एक लड़की समाज की झूठी विडंबनाओं को तोड़कर खुद से कुछ करने की साहस जुटाती है, तो सरकारी बाबू से लेकर प्रशासन तक और समाज के ठेकेदार से मीडिया कर्मी तक, सभी मूकदर्शक बने रहते हैं, प्रताड़ित करते हैं, जब तक कि वो लड़की वेश्या ना बन जाए।

Advertisement

बिहार सरकार पर लानत है
अक्षरा ने आगे लिखा है, तुम्हारी हिम्मत तब कहां होती है, जब राजशाही में बैठे लोग तुम्हारी पल-पल धज्जियां उड़ाते हैं, akshara singh (1) मौन रहो तुम सब, चुप रहो क्योंकि तुम सब भी एक लड़की के सामाजिक ढांचे को ध्वस्त करने में कातिल हो, कहीं जगह देकर बसा नहीं सकते, लेकिन पल में लड़की को उजाड़ देने का धौंस रखते हैं, बिहार सरकार पर लानत है।

Advertisement

फूट-फूटकर रोई प्रियंका गुप्ता
इससे पहले ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चेन चलाने वाली प्रियंका का वीडियो सामने आया था, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही थी, उन्होने कहा ये बिहार है, यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वो किचन तक सीमित रहती है, लड़कियों को आगे बढने का कोई हक नहीं होता, पटना में गैर-कानूनी तरीके से बहुत सारा काम होता है, अवैध तरीके से शराब बेची जाती है, लेकिन वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता, लेकिन कोई लड़की अपना बिजनेस कर रही है, तो उसे बार-बार परेशान किया जा रहा है।