आय और संपत्ति के मामले में डिंपल यादव के आगे नहीं टिकते रघुराज, इतनी है अखिलेश की पत्नी की प्रॉपर्टी

डिंपल यादव 14.32 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति की मालकिन है, डिंपल की संपत्ति में 2019 लोकसभा चुनाव में कन्नौज से उम्मीदवारी के दौरान दाखिल किये गये हलफनामे के हिसाब से इस बार कुछ इजाफा हुआ है।

New Delhi, Nov 18 : मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट का उपचुनाव हो रहा है, जिसमें नेताजी की पुत्रवधू डिंपल यादव सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं बीजेपी ने नेताजी के शिष्य रघुराज सिंह शाक्य को चुनाव में मौका दिया है, नामांकन के समय डिंपल यादव और रघुराज सिंह शाक्य ने अपनी-अपनी संपत्ति का ब्यौरा सिल-सिलेवार ढंग से प्रस्तुत किया है, डिंपल और रघुराज के संपत्ति का ब्योरा देखने के बाद एक बात कही जा रही है कि डिंपल रघुराज के मुकाबले काफी संपन्न है।

Advertisement

डिंपल की संपत्ति
इलेक्शन कमीशन को दिये हलफनामे के अनुसार डिंपल यादव 14.32 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति की मालकिन है, डिंपल की संपत्ति में 2019 लोकसभा चुनाव में कन्नौज से उम्मीदवारी के दौरान दाखिल किये गये हलफनामे के हिसाब से इस बार कुछ इजाफा हुआ है, तब उनकी संपत्ति 13 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, डिंपल के पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपये जेवरात हैं, akhilesh dimple लेकिन उनके पास कोई कार या वाहन नहीं है, डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट के लिये सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन के समय संलग्न किये गये संपत्ति तथा दायित्व के ब्योरे संबंधी शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 14 करोड़ 32 लाख 2605 रुपये है, जिसमें 4,70,03,687 रुपये की चल संपत्ति तथा 9,61,98,918 रुपये की अचल संपत्ति है, हलफनामे के अनुसार डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के आभूषण तथा 203 ग्राम मोती तथा 127.75 कैरेट के हीरे हैं, इन सभी आभूषणों की कुल कीमत 59,76,687 रुपये है। उनके पास सवा लाख रुपये का एक कंप्यूटर भी है, हालांकि डिंपल के पास कोई कार या अन्य वाहन नहीं है।

Advertisement

डिंपल के पास स्नातक की डिग्री
डिंपल ने 2019 लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से लड़ा था, तब उनकी सलाना आय 78.66 लाख रुपये, चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये, अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी, dimple-yadav 2018-19 के आयकर रिटर्न के अनुसार डिंपल की घोषित सलाना आमदनी 74.26 लाख रुपये थी, जो 2021-22 में बढकर 78.66 लाख रुपये हो गई है, कन्नौज से सांसद रह चुकी डिंपल यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 1998 में बीकॉम की डिग्री हासिल की है, 1999 में उनकी अखिलेश यादव से शादी हुई थी।

Advertisement

रघुराज सिंह शाक्य के पास इतनी संपत्ति
दूसरी ओर बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य ने भी अपनी संपत्ति का ब्यौरा सिल-सिलेवार तरीके से दिया है, नामांकन के दौरान रघुराज सिंह शाक्य ने जो हलफनामा दिया है, उसमें अपनी पढाई-लिखाई से लेकर संपत्ति तथा हथियारों का ब्योरा दिया है, हलफनामे के अनुसार उनके पास करीब साढे 9 करोड़ रुपये की चल तथा अचल संपत्ति है, जिसमें 12,702,750 रुपये की चल तथा 81,300,000 की अचल संपत्ति है, उनके पास एक टाटा सफारी कार है, जबकि उनकी पत्नी सीमा के नाम पर एक टाटा सफारी और फॉर्च्यूनर कार है, रघुराज और उनकी पत्नी गहनों के शौकीन हैं, दोनों के पास 750 ग्राम सोने के जेवर हैं, जिसमें 250 ग्राम रघुराज के पास तो 500 ग्राम पत्नी के पास है, जिसमें चेन, अंगूठी वगैरह शामिल है, मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य हथियारों के भी शौकीन हैं, उनके पास एक रिवाल्वर और एक रायफल है, जबकि पत्नी के नाम भी एक रायफल है, यानी परिवार के पास कुल तीन असलहे हैं, रघुराज के परिवार पर करीब 23 लाख रुपये का कर्ज है, करीब 4 लाख 90 हजार उन पर खुद कर्ज है, जबकि पत्नी सीमा पर 17,89,966 रुपये की देनदारी है।