श्रद्धा केस- ‘बिस्तर से उठ नहीं सकती’, चैट ने खोल दी आफताब की दरिंदगी की पोल

श्रद्धा वालकर ने 24 नवंबर 2020 को अपने किसी दोस्त से चैट की थी, जिसमें उन्होने उन्होने बेबसी और मायूसी जाहिर की थी, श्रद्धा ने चैट में अपने दोस्त को बताया था कि आफताब जल्द ही उसका घर छोड़ देगा।

New Delhi, Nov 18 : श्रद्धा वालकर का बेरहमी से किया गया मर्डर तथा उसकी लाश के साथ की गई हैवानियत का मामला सुर्खियों में है, श्रद्धा के हत्या आरोपित उसके लिव इन पार्टनर आफताब की हकीकत ने सभी को हिलाकर रख दिया है, इस घिनौने हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है, श्रद्धा की एक और चैट सामने आई है, जिसमें वो अपने किसी दोस्त से आफताब पूनावाला की दरिंदगी बयां की है।

Advertisement

दोस्त से की थी चैट
श्रद्धा वालकर ने 24 नवंबर 2020 को अपने किसी दोस्त से चैट की थी, जिसमें उन्होने उन्होने बेबसी और मायूसी जाहिर की थी, श्रद्धा ने चैट में अपने दोस्त को बताया था कि आफताब जल्द ही उसका घर छोड़ देगा, shardha aftab इस चैट में श्रद्धा ने आफताब की बेरहमी बयां करते हुए लिखा था कि उसने मुझे इस कदर पीटा है कि मैं बिस्तर से उठ नहीं सकती।

Advertisement

आफताब की हैवानियत
श्रद्धा ने आगे लिखा है, कल उसके माता-पिता के घर जाने के बाद सबकुछ ठीक हो गया था, आज जा रहा है, लेकिन मैं आज नहीं जा रही हूं, क्योंकि उसने मुझे बेरहमी से पीटा था, मेरा ब्लड प्रेशर लो है, मेरे शरीर पर जख्म के निशान हैं, शरीर में इतनी ताकत नहीं है कि मैं बिस्तर से उठ सकूं, मैं चाहती हूं, कि वो यहां से चला जाए, मेरी वजह से जो भी दिक्कत हुई, काम प्रभावित होने के लिये माफी मांगती हूं।

Advertisement

एफएसएल करेगी जांच
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक बरामद हड्डियां और लाश के टुकड़ों को एफएसएल को नहीं भेजा है, एफएसएल के अधिकारियों के अनुसार जब आफताब की रिमांड खत्म हो जाएगी, तब जांच अधिकारी इन चीजों को एफएसएल के ऑफिस में फॉरेंसिक जांच के लिये जमा कराएंगे, उसके बाद ही एफएसएल अपनी जांच शुरु करेगी, aftab shardha सूत्रों का दावा है कि एफएसएल रोहिणी में भी नार्को टेस्ट करने की सुविधा है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से आफताब का नार्को कराने के लिये उनसे संपर्क नहीं किया गया है, क्योंकि नार्को टेस्ट करने में करीब 3 हफ्तों का समय लगता है, लेकिन एफएसएल के अधिकारियों को लगता है कि रिमांड खत्म होने के बाद आफताब न्यायिक हिरासत में चला जाएगा, उसके बाद ही उसका नार्को टेस्ट करवाया जाएगा।