धोनी की टीम से बाहर किये जाने पर गेंदबाजों पर उतारा गुस्सा, लगातार 5वां शतक ठोका

एन जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, अब तक खेले 6 मैचों में वो 5 शतक लगा चुके हैं, 159.80 के औसत से कुल 799 रन बनाये हैं।

New Delhi, Nov 21 : विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के एन जगदीशन का धमाल जारी है, इस युवा ने एक के बाद एक लगातार 5 शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है, सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतक लगाते हुए उनके नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, विजय हजारे के लगातार पांच मैचों में उन्होने 5 शतक लगाया है, इसके साथ ही जगदीशन ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

गजब का फॉर्म
एन जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, अब तक खेले 6 मैचों में वो 5 शतक लगा चुके हैं, 159.80 के औसत से कुल 799 रन बनाये हैं, सोमवार 21 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया, उन्होने 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, फिर अगले 100 रनों के लिये 38 गेंदें ही खेली, 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्कों की मदद से 277 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, ये लिस्ट में बनाये किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।

Advertisement

जगदीशन ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 5 शतक अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाया था, जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 100 रन बनाने के लिये ही विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, उन्होने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के एलबिरो पीटरसन के लगातार 4 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे के एक सीजन में 4 शतक लगाये हैं।

Advertisement

शतकों का पंजा
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीदन में एन जगदीशन ने शानदार बल्लेबाजी की है, बिहार के खिलाफ पहले मैच में बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था, इसके बाद लगातार 5 मैचों में उन्होने शतक लगाया है, आंध्र प्रदेश के खिलाफ 114 नाबाद, छत्तीसगढ के खिलाफ 107, गोवा के खिलाफ 168, हरियाणा के खिलाफ 128 और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी शतक लगाया है।

धोनी की टीम ने किया रिलीज
हाल ही में आईपीएल 2023 के लिये सभी टीमों ने अपने रिटेन तथा रिलीज किये गये खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है, इस दौरान चेन्नई की टीम ने भी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है, Jagdishan जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन का भी नाम शामिल है, जगदीशन अभी तक सीएसके के लिये कुछ खास नहीं कर पाये थे, इसी वजह से मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है।