ऋषभ से अच्छा IPL रिकॉर्ड है संजू सैमसन का, लेकिन टीम इंडिया में हो रही अनदेखी

संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 29 के औसत से 458 रन बनाये थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल था, उनका 55 बेस्ट स्कोर था, स्ट्राइक रेट 147 का रहा।

New Delhi, Nov 22 : संजू सैमसन पूरी न्यूजीलैंड सीरीज में मौके के लिये तरसते रहे, ईशान किशन और ऋषभ पंत को दोनों मैच में मौका दिया गया, दोनों पूरी तरह से फेल रहे, लेकिन संजू बारी का ही इंतजार करते रह गये। संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, उनहोने 450 से ज्यादा रन बनाये थे, बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स को टी-20 लीग के फाइनल तक में पहुंचाया था, इसके बाद भी उन्हें टी-20 विश्वकप के लिये टीम में जगह नहीं मिली, बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया गये, कार्तिक और पंत दोनों फेल रहे, विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज के लिये संजू को टीम में शामिल किया गया, लेकिन पूरी सीरीज वो बेंच पर ही बैठे रहे, पंत दोनों मैच में ओपनिंग करने उतरे, लेकिन एक में भी 15 का आंकड़ा पार नहीं कर सके, पंत ने दूसरे में 6 तो तीसरे में 11 रन बनाये, पहला मैच बारिश की भेंट चढ गया था, सीरीज का अंतिम मैच बारिश की वजह से टाई हो गया, टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीती।

Advertisement

संजू सैमसन का आईपीएल प्रदर्शन
संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 29 के औसत से 458 रन बनाये थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल था, उनका 55 बेस्ट स्कोर था, स्ट्राइक रेट 147 का रहा, उन्होने 43 चौके और 26 छक्के भी लगाये, sanju samson2 वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 14 मैचों में 31 के औसत से 340 रन बनाये, वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके, उनका बेस्ट स्कोर 44 था, स्ट्राइक रेट 152 का रहा, 35 चौका और 16 छक्के लगाये, इस रिकॉर्ड से साफ है कि सैमसन पंत पर भारी पड़ते हैं, इसके बावजूद उनकी अनदेखी हो रही है।

Advertisement

कार्तिक को इसी प्रदर्शन के दम पर मिली जगह
आरसीबी से खेल रहे 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 55 के औसत से 330 रन बनाये थे, स्ट्राइक रेट 183 का रहा, 27 चौके और 22 छक्के लगाये, उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम मिला, pant kartik वो टी-20 विश्वकप के लिये चुन लिये गये, हालांकि वो इस बार खुद को साबित नहीं कर सके, कार्तिक 2007 में पहली बार टी-20 विश्वकप जीते वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे।

Advertisement

ओवरऑल रिकॉर्ड
आईपीएल के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो संजू सैमसन ने 138 मैचों में 29 के औसत से 3526 रन बनाये हैं, जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है, स्ट्राइक रेट 136 का रहा है, 158 छक्के लगाये हैं, वहीं पंत ने 98 मैचों में 35 के औसत से 2838 रन बनाये हैं, स्ट्राइक रेट 148 का है, 1 शतक के साथ 15 अर्धशतक लगाये हैं, 129 छक्के लगाये हैं, यानी यहां भी शतक के मामले में सैमसन का रिकॉर्ड पंत से अच्छा है।