सेंसे/क्स कब छुएगा 1 लाख का जादूई आंकड़ा, शेयर बाजार के रिकॉर्ड हाई के बाद मन में सवाल

सोमवार के रिकॉर्ड हाई के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि सेंसेक्स दिसंबर 2023 तक 80 हजार अंक का आंकड़ा छू लेगा।

New Delhi, Nov 29 : सेंसेक्स इस सप्ताह के पहले दिन 28 नवंबर को अपने ऑल टाइम हाई 62504.80 पर बंद हुआ, आज खबर लिखते समय सेंसेक्स 60700 के आस-पास कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 18600 के आस-पास है, पहली बार भारतीय शेयर बाजार इस स्तर पर बंद हुआ है, शेयर बाजार के इस स्तर पर पहुंचने के बाद ज्यादातर लोगों के जेहन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा, कि सेंसेक्स 1 लाख अंक के जादूई आंकड़े को कब तक छू लेगा, लंबी अवधि के निवेशकों तथा बाजार एक्सपर्ट ने इसे लेकर कैलकुलेशन और अनुमान लगाना भी शुरु कर दिया है।

Advertisement

1 लाख का आंकड़ा
2022 के शुरुआत में जेफरीज में इक्विटी स्ट्रेटजीज के ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि सेंसेक्स वित्त वर्ष 2027 या 2026 के आखिर तक 1 लाख अंक के जादूई आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाएगी, वहीं इसके बाद अक्टूबर 2022 में दलाल स्ट्रीट के वेटर्न फंड मैनेजर हीरेन वेद ने उम्मीद जताया कि सेंसेक्स 2025 की शुरुआत में ही इस आंकड़े को छूने का कमाल कर सकता है, साथ ही दूसरे बाजार विशेषज्ञ भी उम्मीद जता रहे हैं कि सेंसेक्स 1 लाख अंक के स्तर को छूने में ज्यादा समय नहीं लगाएगा।

Advertisement

क्यों छू लेगा 1 लाख का आंकड़ा
सोमवार के रिकॉर्ड हाई के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि सेंसेक्स दिसंबर 2023 तक 80 हजार अंक का आंकड़ा छू लेगा, वहीं केडिया एडवाइजरी के प्रबंधन निदेशक अजय केडिया का मानना है कि share market (2) सिर्फ डेढ साल के भीतर सेंसेक्स 1 लाख के जादूई आंकड़े को छूकर पूरी दुनिया को चौंका देगा, उनका कहना है कि जियोग्राफिक हालात में अब काफी सुधार हो चुका है, अब इंडस्ट्रियल डिमांड में भी इजाफा होगा, जिसका फायदा बाजार को मिलेगा, ये नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Advertisement

कहां निवेश पर फायदा
एमडी अजय केडिया से जब सवाल किया गया कि ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिये, उन्हें कहां निवेश करना चाहिये, जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके, इस पर उन्होने कहा कि लंबी अवधि के निवेशकों को कमोडिटी में निवेश को लेकर खुले दिमाग से विचार करना चाहिये, उन्होने कहा कि पिछले कुछ समय में चांदी की मांग लगातार बढी है, share कुछ समय में गोल्ड सिल्वर रेशियो में सुधार आया है, यानी माहौल निवेश के अनुकूल बन रहा है। अजय केडिया ने तर्क दिया कि जब माहौल में अनिश्चितता होती है, तो गोल्ड में निवेश बढता है, वहीं जियो पॉलिटिकल और जियो ग्राफिकल माहौल में सुधार होने पर निवेशक गोल्ड के बजाय दूसरे विकल्पों में निवेश करना शुरु कर देते हैं, जब उनसे पूछा गया कि अगर आज हम 1 किलो चांदी में निवेश करते हैं, तो 2 साल में कितना फायदा मिल सकता है, तो उन्होने कहा कि मौजूदा माहौल के हिसाब से लोगों को 40 फीसदी मुनाफा मिलना लगभग तय है, फिर उनसे पूछा गया कि चांदी की 1 किलो की ईंट खरीदें या डिजिटल सिल्वर में निवेश करें, तो उन्होने कहा कि निवेशकों को सिल्वर ईटीएफ में निवेश करना चाहिये, क्योंकि चांदी की ईंट बेचने जाने पर कई तरह के चार्ज से आपका फायदा घट जाएगा।

10 साल में पहुंच जाएगा 2 लाख
कुछ दूसरे बाजार विशेषज्ञ भी भारतीय शेयर बाजार के भविष्य में नई ऊंचाइयां छूने की उम्मीद जता चुके हैं, कुछ समय पहले मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने भी कहा कि share market सेंसेक्स 10 साल के भीतर 2 लाख अंक के आंकड़े पर पहुंच जाएगा, उन्होने कहा कि इन 10 सालों में मार्केट में 4 गुना वृद्धि होगी, सेंसेक्स 10 साल में 4 बार ऐसा कर चुका है, वहीं सैमको सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अपूर्व सेठ ने भी कहा कि अप्रैल 2024 तक सेंसेक्स 1 लाख के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। सेंसेक्स पिछले बीस सालों में 3 हजार अंक से 20 गुना बढकर 60 हजार के स्तर को पार कर चुका है, अगर बाजार 15 फीसदी सलाना की दर से बढता रहता है, तो बाजार अब से 4 साल के भीतर 1 लाख के जादूई आंकड़े को पार कर जाएगा, एक बार महंगाई और ब्याज दरों को लेकर बाजार की चिंताओं में स्थिरता आ जाए, तो भारत दुनियाभर के निवेशकों के लिये पसंदीदा निवेश गंतव्य बन जाएगा।