गुजरात चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें?, अमित शाह ने कही चौंकाने वाली बात

एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा पीएम मोदी की लोकप्रियता, प्रदेश के सीएम के तौर पर उनके कार्यकाल में गुजरात का विकास तथा शून्य तुष्टिकरण नीति की वजह से बीजेपी पिछले 27 सालों से जीत रही है।

New Delhi, Nov 30 : गुजरात की चुनावी लड़ाई अब सेमीफाइनल दौर में पहुंच चुकी है, तमाम राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है, घर-घर जाकर वोटरों से अपने लिये वोट मांग रहे हैं, हर पार्टी अपनी जीत के दावे कर रही है, इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप पर तंस कसा है, अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनौती को तवज्जो ना देते हुए दावा किया कि शायद आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी, उन्होने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई की ओर से कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा एक अच्छी पहल है, जिस पर केन्द्र तथा राज्य विचार कर सकते हैं, गुजरात में 1 तथा 5 दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे, नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगा।

Advertisement

बीजेपी के जीतने की बताई वजह
एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा पीएम मोदी की लोकप्रियता, प्रदेश के सीएम के तौर पर उनके कार्यकाल में गुजरात का विकास तथा शून्य तुष्टिकरण नीति की वजह से बीजेपी पिछले 27 सालों से जीत रही है, amit shah उन्होने कहा कि गुजरात में बीजेपी अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी, लोगों को हमारी पार्टी तथा हमारे नेता नरेन्द्र मोदी पर पूरा भरोसा है।

Advertisement

आप पर क्या कहा
गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की दस्तक के सवाल पर मित शाह ने कहा हर राजनीतिक पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन ये लोगों पर निर्भर करता है, कि वो पार्टी को स्वीकार करते हैं या नहीं, amit shah उन्होने कहा कि गुजरात के लोगों के दिमाग में आप कहीं नहीं ठहरती है, चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए, शायद आप उम्मीदवारों का नाम सफल उम्मीदवारों की सूची में आये ही नहीं।

Advertisement

शाह बोले कांग्रेस मुख्य विपक्षी
कांग्रेस गुजरात में बीजेपी की प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी रही है, जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप ने मोदी के गृह राज्य में एक अग्रेसिव चुनाव प्रचार अभियान चलाया है, amit shah कांग्रेस से मिल रही चुनौती पर अमित शाह ने कहा कांग्रेस अभी भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन वो राष्ट्रीय स्तर पर संकट के दौर से गुजर रही है, इसका असर गुजरात में भी दिख रहा है।