अब चूके तो करियर खत्म, टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों के लिये आखिरी मौका!

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर नजरें रहेगी।

New Delhi, Dec 02 : टीम इंडिया 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जाना है, जिसके लिये भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है, टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिये ये सीरीज काफी खास है, अगर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, तो उनके लिये मुश्किल खड़ी हो सकती है, इसके कारण अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप में उनकी जगह मुश्किल में पड़ सकता है।

Advertisement

ढाका में पहले वनडे
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया को 4 दिसंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है, इसके बाद दूसरे वनडे में भी ढाका में ही 7 दिसंबर को मैच होना है, सीरीज का तीसरा तथा अंतिम वनडे चटगांव में होगा, फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Advertisement

पंत और धवन पर नजरें
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर नजरें रहेगी, sanju pant दरअसल अगले साल आईसीसी वनडे विश्वकप होना है, ऐसे में धवन पर खुद को साबित करने का ज्यादा दारोमदार रहेगा, इसका बड़ा कारण उनका बल्लेबाजी ऑर्डर है, वो ओपनिंग करते हैं, इस क्रम में कई युवा दावेदार दावा ठोक रहे हैं।

Advertisement

पंत पर नजर
ऋषभ पंत का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तानी कर रहे थे, उन्हें तीनों मैचों के लिये प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, लेकिन वो सिर्फ 25 रन बना सके, shikhar dhawan1 वो पहले मैच में 15 रन बना पाये, जबकि दूसरा वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, तीसरे मैच में वो सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, तो संजू सैमसन और ईशान किशन को मौका दिया जाएगा।