टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर दिनेश कार्तिक का चौंकाने वाला बयान, इस धुरंधर को किया बाहर

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मैं पिच स्पिनरों को काफी मदद देती है, ऐसे में दिनेश कार्तिक का मानना है कि पहले वनडे में तीन स्पिनर्स खेलते दिख सकते हैं, रोहित के बारे में मुझे एक बात का पूरा यकीन है, वो गेंदबाजी में 6 विकल्प के साथ उतरेंगे।

New Delhi, Dec 04 : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा, कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 चुनने के लिये कई बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, इस सीरीज में टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, वहीं टी-20 विश्वकप 2022 के बाद से आराम पर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहले मैच के लिये प्लेइंग 11 पर बड़ा बयान दिया है, उन्होने इस मुकाबले के लिये बड़े मैच विनर को टीम में जगह नहीं दी है।

Advertisement

इस खिलाड़ी को किया बाहर
दिनेश कार्तिक का मानना है कि पहले वनडे में केएल राहुल और ऋषभ पंत में किसी एक को मौका मिलेगा, उन्होने पंत को बाहर कर केएल राहुल के नाम को तरजीह दी है, Pant दिनेश कार्तिक ने कहा नंबर 5 वो जगह है जिसे लेकर हमें थोड़ी चर्चा और बहस करने की जरुरत है, केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच टॉस होगा, मुझे लग रहा है कि केएल राहुल निश्चित रुप से खेलेंगे, कार्तिक ने ये भी कहा कि केएल राहुल 2023 वनडे विश्वकप में मध्यक्रम में खेलेंगे।

Advertisement

पंत को बाहर करने की एक और वजह
दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत पर बात करते हुए आगे कहा, ऋषभ पंत न्यूजीलैंड से लंबी फ्लाइट लेकर आये हैं, शायद अभी-अभी उतरे हैं, निश्चित रुप से परिस्थितियों से तालमेल बिठाना एक कारण होगा, केएल राहुल 50 ओवर के विश्वकप में मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे।

Advertisement

इस स्पिनर्स को मिलेगी जगह
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मैं पिच स्पिनरों को काफी मदद देती है, ऐसे में दिनेश कार्तिक का मानना है कि पहले वनडे में तीन स्पिनर्स खेलते दिख सकते हैं, रोहित के बारे में मुझे एक बात का पूरा यकीन है, TEam1 वो गेंदबाजी में 6 विकल्प के साथ उतरेंगे, इसका मतलब है कि वो तीनों फिंगर स्पिनर्स को मौका देंगे, हमारे पास वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और अक्षर पटेल के रुप में तीन स्पिन विकल्प है, इसके अलावा दीपक चाहर भी होंगे, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं।