मोहम्मद सिराज- पिता ऑटो चलाकर करते थे गुजारा, बेटा 60 रुपये लेकर जाते थे स्टेडियम, संघर्ष स्टोरी

मोहम्मद सिराज ने बताया था कि उनका घर क्रिकेट स्टेडियम से काफी दूर था, उनके पिता ऑटो चलाकर गुजारा करते थे, रोज उन्हें 60 रुपये देते थे, इन पैसों से सिराज अपनी प्लेटिना बाइक में पेट्रोल डलवाते थे और स्टेडियम तक जाते थे।

New Delhi, Dec 07 : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं, बांग्लादेश दौरे पर वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में उनका स्थान पक्का है, वो अपनी धारदार गेंदबाजी से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, हालांकि यहां तक का सफर उनके लिये आसान नहीं रहा है, आइये आज हम आपको उनकी स्ट्रगल स्टोरी बताते हैं।

Advertisement

आईपीएल ने बदला जीवन
मोहम्मद सिराज ने बताया था कि उनका घर क्रिकेट स्टेडियम से काफी दूर था, उनके पिता ऑटो चलाकर गुजारा करते थे, रोज उन्हें 60 रुपये देते थे, इन पैसों से सिराज अपनी प्लेटिना बाइक में पेट्रोल डलवाते थे और स्टेडियम तक जाते थे, आईपीएल खेलने के बाद उनके घर की आर्थिक हालात बदले, अब उनके पता इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होने बेटे को टीम इंडिया की जर्सी में देख लिया था।

Advertisement

पिता की मौत के समय ऑस्ट्रेलिया में थे
आपको बता दें कि सिराज के लिये कुछ भी आसान नहीं रहा है, जब वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, तो भारत में उनके पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उनके घर वालों ने उन्हें तुरंत लौटने के बजाय दौरा पूरा करने को कहा था, हालांकि जैसे ही वो भारत लौटे, घर जाने के बजाय पहले पिता के मजार पर गये थे, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

Advertisement

धारदार गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं, वो बांग्लादेश दौरे पर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि आईसीसी विश्वकप 2023 में उनका स्थान पक्का है, वो अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।