नमरा कादिर- पहले खूबसूरती के जाल में फंसाया, फिर संबंध, अब तक ब्लैकमेल कर ऐंठ चुकी थी 80 लाख

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करके उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस यू-ट्यूबर नमरा कादिर ने शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय कारोबारी के साथ शारीरिक संबंध बनाये, फिर उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

New Delhi, Dec 07 : दिल्ली-एनसीआर की चर्चित यू-ट्यूबर नामरा कादिर को एक निजी फर्म के मालिक ने मोहपाश में फंसाकर 80 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली करने तथा बलात्कार के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है, ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करके उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस यू-ट्यूबर ने शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय कारोबारी के साथ शारीरिक संबंध बनाये, फिर उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, पीड़ित कारोबारी ने 4 महीना पहले पुलिस से शिकायत दी, जिसके बाद यू-ट्यूबर ने अंतरिम जमानत के लिये कोर्ट का रुख किया था, आपको बता दें कि आरोपित नमरा की इस अर्जी को कोर्ट ने हाल ही में खारिज कर दिया था।

Advertisement

यू-ट्यूबर है नमरा कादिर
22 साल की खूबसूरत लड़की नमरा कादिर यू-ट्यूबर है, उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं, जब लोगों की उसकी गिरफ्तारी की वजह पता चली, तो बहुत से लोगों को यकीन ही नहीं हुआ, कि लाखों करोड़ों रुपये कमाने वाली लड़की किसी को हनी ट्रैप में फंसा सकती है। नमरा के सोशल मीडिया पर लाखों दीवाने हैं, यू-ट्यूब पर उनके 6 लाख तो इंस्टाग्राम पर 2 लाश से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, नमरा पर आरोप है कि उसने अपने पति के साथ मिलकर गुरुग्राम के बिजनेसमैन को पहले खूबसूरती के जाल में फंसाया, फिर शारीरिक संबंध बनाये, इसके बाद रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 78 लाख रुपये वसूले।

Advertisement

निजी पलों की तस्वीरें
जी न्यूज वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस के अनुसार यू-ट्यूबर ने कारोबारी के साथ संबंध बनाने के दौरान कुछ तस्वीरें क्लिक कर ली थी, इस घटनाक्रम के कुछ दिन बाद कादिर ने उस बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर करीब 80 लाख रुपये ऐंठ लिये, इसके बाद भी वो पैसे मांग रही थी, फिर 24 नवंबर को पीड़ित बिजनेसमैन ने सेक्टर 50 थाने में शिकायत दी, फिर पुलिस ने नमरा कादिर को धर दबोचा।

Advertisement

क्या है मामला
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि बादशाहपुर निवासी दिनेश यादव (21 साल) ने अगस्त में शिकायत दी थी, लेकिन दंपत्ति ने तुरंत अपनी अंतरिम जमानत के लिये कोर्ट का रुख कर लिया, वहां से राहत नहीं मिली, तो दोनों गायब हो गये, इसके बाद उनकी एक टीम ने यू-ट्यूबर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की, दिनेश ने अपनी शिकायत में बताया कि वो काम के सिलसिले में नमरा कादिर से रेडिसन होटल सोहना रोड पर मिला था, उसने बताया कि वो यू-ट्यूबर है, जिसके लाखों फॉलोवर्स हैं, नमरा की कामयाबी और खूबसूरती देख मैं इंप्रेस हुआ, उसने मुझसे दोस्ती की, फिर उसी ने मुझे विराट बेनीवाल स, मिलवाया, वो भी एक यू-ट्यूबर है, उसका पक्का दोस्त है, उन्होने मुझसे मेरी फर्म में काम करने का ऑफर कबूल करते हुए मुझसे 2 लाख रुपये एडवांस पेमेंट मांगी, गुरुग्राम सेक्टर 50 थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि बिजनेसमैन ने कहा कि दो लाख रुपये उसी दिन दे दिये, बाद में उसने विज्ञापन के नाम पर 50 हजार रुपये और मांगे, वो पेमेंट भी फौरन कर दी गई, फिर एक दिन होटल में जो कुछ हुआ, उसकी वजह से इस लड़की ने पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। पुलिस के अनुसार नमरा ने अपना जुर्म कबूल लिया है, पुलिस केस के सह आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल को तलाश रही है।