रोहित शर्मा के पराक्रमी पारी पर भारी पड़ा सिर्फ 1 ओवर, यही रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

मेहदी हसन का महमदुल्लाह ने भरपूर साथ दिया, उन्होने 96 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 148 रनों की साझेदारी हुई, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मिराज ने एक ऐसा ओवर डाला, जिसने भारत से मैच छीन लिया।

New Delhi, Dec 08 : मेहदी हसन मिराज के बल्ले और गेंद से करिश्माई प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश ने बुधवार को दूसरे वनडे मैच में 5 रन से जीत हासिल की, जिसके बाद बांग्लादेश ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढत बना ली है, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, 50 ओवरों में 7 विकेट पर 271 रन बनाये, बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 19वें ओवर में 69 रन पर 6 विकेट गंवा दिये थे, लेकिन इसके बाद मैदान पर मेहदी हसन मिराज आये, जिन्होने एक बार फिर पासा ही पलट दिया, मिराज ने 83 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली।

Advertisement

मेहदी और महमदुल्लाह की शानदार पारी
मेहदी हसन का महमदुल्लाह ने भरपूर साथ दिया, उन्होने 96 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 148 रनों की साझेदारी हुई, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मिराज ने एक ऐसा ओवर डाला, जिसने भारत से मैच छीन लिया, बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज 48वां ओवर लेकर आये, उन्होने ये ओवर मेडन फेंक दिया, यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

Advertisement

रोमांचक स्थिति में मैच
दरअसल रोहित हाथ में पट्टी बंधी होने के बावजूद टीम को जीत दिलाने के लिये 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये, दूसरे छोर पर उनके साथ दीपक चाहर थे, जो 11 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, rohit sharma8 दीपक हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाजी कर पाये थे, रोहित ने इबादत हुसैन और महमदुल्लाह पर 2-2 छक्के लगाकर मैच में भारत की वापसी करा दी, मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया।

Advertisement

एक ओवर ने बदल दिया खेल
47वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 232 रन था, जीत के लिये भारत को 18 गेंदों में 40 रनों की जरुरत थी, तबी सिराज ने 48वां ओवर मेडन खेलकर टीम इंडिया की मुश्किलें बढा दी, अब टीम इंडिया को 12 गेंदों में 40 रनों की जरुरत थी, रोहित ने 49वें ओवर में 20 रन बटोरे, लेकिन आखिरी आखिरी ओवर में 14 रन ही बना सके, इस तरह से टीम इंडिया ने 5 रन से मैच गंवा दिया।