हनीट्रैप जाल, 80 लाख ठगी, कौन है यू-ट्यूबर नामरा कादिर?

यू-ट्यूबर नामरा कादिर दिल्ली की रहने वाली है, उन पर आरोप है कि उन्होने एक बिजनेसमैन को पहले हनीट्रैप के जाल में फंसाया, फिर 80 लाख रुपये की उगाही की है।

New Delhi, Dec 09 : नामरा कादिर का नाम सुना है, जी हां, फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर वीडियो सर्फिंग करते हुए कई बार ये चेहरा सामने आया होगा, लाखों फॉलोवर्स, मिलियंस में व्यूज और तगड़ी स्टारडम हासिल करने वाली नामरा इन दिनों मुश्किल में है, वो हनीट्रैप के केस में घिरी है, जिससे उनके लिये बचना आसान नहीं है, पुलिस की शुरुआती जांच में उन पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगा है, उन्होने गंदा गेम खेलकर बिजनेसमैन से 80 लाख रुपये वसूल लिये हैं।

Advertisement

दिल्ली की रहने वाली
यू-ट्यूबर नामरा कादिर दिल्ली की रहने वाली है, उन पर आरोप है कि उन्होने एक बिजनेसमैन को पहले हनीट्रैप के जाल में फंसाया, फिर 80 लाख रुपये की उगाही की है, नामरा कादिर ने पहले बिजनेसमैन को प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर रेप की धमकी देकर उगाही की, वो बार-बार बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करती रही। नामरा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है, वो चार दिन पुलिस रिमांड में है, ब्लैकमेलिंग के इस केस में नामरा का पति भी शामिल है, वो अपनी पत्नी को टूल की तरह इस्तेमाल कर रहा था।

Advertisement

सह आरोपी फरार
पुलिस ने केस में बताया कि नामरा का पति तथा सह आरोपित मनीष उर्फ विराट बेनीवाल फिलहाल फरार है, उसे पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है, नामरा सिर्फ 22 साल की है, वो सोशल मीडिया के लिये वीडियो बनाती है, जहां उनके लाखों फॉलोवर्स हैं, गुरुग्राम पुलिस के अनुसार बादशाहपुर के रहने वाले एक शख्स दिनेश यादव ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन नामरा कादिर और उनके पति ने अंतरिम जमानत के लिये कोर्ट से गुहार लगाई थी, अंतरिम जमानत रद्द होने के बाद 26 नवंबर को उनके खिलाफ सेक्टर 50 पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, नामरा और विराट बेनीवाल दिल्ली के शालीमार बाग में रहते हैं।

Advertisement

क्या है पीड़ित बिजनेसमैन का आरोप
बिजनेसमैन ने जो कुछ पुलिस से कहा है, उसे सुनकर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है, पीड़ित ने कहा मैं एक मीडिया फर्म चलाता हूं, सोहना रोड के एक नामी होटल में नामरा कादिर से मेरी मुलाकात हुई, मैं नामरा को सोशल मीडिया के जरिये जानता था, उनके कई वीडियो देखे थे, पहले भी उनसे चैट की ती, नामरा ने अपने पति से मिलवाया, वो भी यू-ट्यूबर है, मैंने उन्हें अपनी कंपनी के लिये काम करने का ऑफर दिया, दोनों राजी हो गये, उन्होने 2 लाख एडवांस मांगे, मैंने तत्काल पेमेंट कर दिया, बाद में ऐड शूट के लिये 50 हजार मांगे, वो रकम भी मैंने खाते में ट्रांसफर कर दी, नामरा ने मुझसे कुछ पैसे मांगे, कहा बहन की शादी के बाद पैसे लौटा देगी, मैं भी उसे पसंद करने लगा था, साथ में हम घूमने लगे, इस दौरान उसका पति भी साथ रहता था, एक दिन वो मुझे क्लब में पार्टी के लिये ले गये, जबरन शराब पिला दी, फिर तीनों होटल में कमरा बुक कर सो गये, अगली सुबह उसने मुझसे मेरा कार्ड और स्मार्ट वॉच मांग लिया, जब मैंने इंकार किया, तो उसने कहा कि बलात्कार के केस में फंसा देगी, इसके बाद उसने मुझे लगातार ब्लैकमेल करके पैसे वसूले। पुलिस ने मामले में कहा कि नामरा ने अपना जुर्म कबूल लिया है, पुलिस ने पीड़ित से लिये गये पैसे तथा दूसरे सामानों की बरामदगी के लिये रिमांड पर लिया है।