पहले टेस्ट मैच से एक साथ बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, नहीं होगा कोई रहम!

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल तेज गेंदबाजों में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को मौका देंगे।

New Delhi, Dec 13 : बांग्लादेश के खिलाफ कल चटगांव में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से एक साथ 3 खिलाडियों को बाहर किया जा सकता है, इन तीन खिलाड़ियों का कल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेंच पर बैठना तय है, इन तीन में से किसी पर भी रहम नहीं किया जाएगा, आपको बता दें कि भारत तथा बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कल सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।

Advertisement

ये खिलाड़ी होंगे बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, बायें हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा, आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, उनका साथ अक्षर पटेल देंगे, ऐसे में कुलदीप को बाहर रखा जा सकता है।

Advertisement

नहीं होगा कोई रहम
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल तेज गेंदबाजों में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को मौका देंगे, ऐसे में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को बाहर रखा जा सकता है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में आगे बढने के लिये टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतनी होगी।

Advertisement

संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), Team india 5 विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
टेस्ट टीम- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट।